राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज करें कोरोना पर शोध: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Smart News Team, Last updated: Sat, 16th Jan 2021, 2:13 PM IST
एकेटीयू के 18 दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को कोरोना पर शोध करने की नसीहत दी है. इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह पर भी शोध किए जाने की बात कही.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को कोरोना पर शोध करने की सलाह दी है.

लखनऊ. राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को कोरोना पर शोध करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी चल रही है लेकिन भारत में हम लोगों ने इस पर नियंत्रण पाया है. इसीलिए इस और शोध करने की जरूरत है ताकि यदि भविष्य में ऐसी कोई स्थिति आती है तो उससे बेहतर तरीके से निपटा जा सके.

शनिवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी कारवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रही आनंदीबेन पटेल ने यह बात कही. इस पर उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी स्तर पर स्वयं सहायता समूह पर भी शोध किया जाना चाहिए. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की मदद करने की भी छात्रों से अपील की.

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर बम फटने से दहशत, 3 अज्ञात के खिलाफ FIR

दीक्षांत समारोह में पर्यावरणविद् पदम श्री और पद्म विभूषण से सम्मानित अनिल प्रकाश जोशी मुख्य अतिथि रहे. इस मौके पर उन्हें डीएससी की मानद उपाधि भी प्रदान की गई. इसके अलावा प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. मंच पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चौहान, विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, विद्या परिषद् और कार्य परिषद् के सदस्य व डीन आसीन रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें