यूपी पंचायत चुनाव: बेहतर सुविधा के लिए 1 लाख आबादी की ग्राम पंचायत को शहरी दर्जा

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 12:05 AM IST
  • पंचायती चुनाव से पहले एक लाख से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों या फिर नगर पंचायतों को नगर पालिका परिषद का दर्ज कर रही है. साथ ही 20,000 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्ज देने का फैसला लिया जाना है. इसको करने का कारण है इन क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सुविधाओं को बेहतर करना है.
पंचायत चुनाव से पहले एक लाख से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को मिलेगा शहरी दर्जा. 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पंचायती चुनाव से पहले एक लाख से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों या फिर नगर पंचायतों को नगर पालिका परिषद का दर्ज कर रही है. साथ ही 20,000 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्ज देने का फैसला लिया जाना है. इसको करने का कारण है इन क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सुविधाओं को बेहतर करना है. इसके लिए नगर विकास विभाग को 31 दिसंबर तक के लिए निकायों के गठन के लिए मोहलत दे दी गई है. 

ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत की चुनाव के चुनाव भी होने है जिसे लेकर गठन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस पर विकास विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि चुनाव तक इनके चिह्निकरण का काम कर लिया जाएगा और साथ ही इस पर होने वाली आपत्तियां और सुझावों को मांगने का काम जाएगा. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव के बाद इसकी अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी. 

OTT कंटेंट पर नजर रखेगा सूचना प्रसारण मंत्रालय, केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन जारी

योगी सरकार बड़े गांवों और अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं का प्रयास कर रही है. इन्हीं सुविधाओं के विकास के लिए नगर पंचायत या फिर नगर पालिका परिषद बनाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए नगर विकास विभाग ने सीमा विस्तार व नई निकायों के गठन का काम करने का काम किया था लेकिन जनगणना की तैयारियों के कारण इस काम को रोक दिया गया था. अब यह साफ दिख रहा है कि जनगणना का काम 31 दिसंबर तक होना संभव नहीं है. इसीलिए नगर विकास विभाग की कोशिश है कि नई नगर पंचायतें व नगर पालिका परिषद बनाने का काम किया जाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें