लखनऊ में कैब वे संचालकों ने सहायक लोको पायलट को पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार
- लखनऊ में सहायक लोको पायलट नितिन कुमार के साथ मारपीट के आरोप में जीआरपी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लखनऊ जंक्शन के कैब वे संचालकों पर सहायक लोको पायलट के साथ मारपीट करने का आरोप है.

लखनऊ. रविवार रात ड्यूटी पर जा रहे सहायक लोको पायलट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. लखनऊ जंक्शन के कैब वे संचालनों पर सहायक लोको पायलट के साथ मारपीट करने का आरोप है. लोको पायलट का नाम नितिन कुमार बताया जा रहा है. इस घटना के बाद सोमवार को रेल कर्मियों हंगामा किया. जिसके बाद जीआरपी ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात सहायक लोको पायलट नितिन कुमार रेल संरक्षा आयुक्त स्पेशल ट्रेन में ड्यूटी करने के लिए चारबाग जा रहे थे. उनके वाहन पर कैब वे का पास लगा था. बताया जा रहा है कि नितिन जैसे ही पावर केबिन के पास पहुंचे तो कैबवे पर तैनात संचालकों ने उन्हें रोक लिया. नितिन का कहना है कि उन्होंने वाहन में लगा पास दिखाया. लेकिन बावजूद इसके संचालक नितिन से अभद्रता करने लगे. विरोध करने पर संचालकों ने नितिन के साथ मारपीट की और धक्का देकर उनका वाहन गिरा दिया.
यूपी के पेंशनर्स को 196% महंगाई राहत जुलाई से देगी सरकार, 5 महीने का एरियर भी मिलेगा
सहायक लोको पायलट नितिन कुमार का आरोप है कि उनकी लात घूंसों से पिटाई की गई. इस पिटाई से उनको एक कान से सुनाई देना बंद हो गया है. सूचना मिलने के बाद सोमवार को रेल कर्मियों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद चारबाग जीआरपी इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा मौके पर पहुंचे. जीआरपी ने चार कैब वे संचालकों को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. बताते चलें कि रविवार रात ड्यूटी पर जा रहे सहायक लोको पायलट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. लखनऊ जंक्शन के कैब वे संचालनों पर सहायक लोको पायलट नितिन कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप है. नितिन का आरोप है कि उन्होंने वाहन में लगा पास दिखाया. लेकिन बावजूद इसके संचालक नितिन से अभद्रता करने लगे. विरोध करने पर संचालकों ने नितिन के साथ मारपीट की.
अन्य खबरें
योगी सरकार का फरमान, लखनऊ में इन स्थानों से हटाई जाएंगी शराब की दुकानें
लखनऊ से UAE जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
ओमिक्रॉन का खौफ! लखनऊ में विदेश से लौटे यात्री कतरा रहे कोरोना जांच, बंद कर रहे फोन
लखनऊ से दूसरे इलाके में भाग रहा तेंदुआ, कल्याणपुर के बाद इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास दिखा