लखनऊ में गुंडाराज! गुडंबा में पुलिस के साथ मारपीट, गोसाईगंज में पुलिसकर्मी बनाए बंधक
- लखनऊ के गुडंबा थाने के पास दबिश देकर लौट रही पुलिस टीम की पिटाई. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास कुछ लोग झगड़ा कर रहे मामले को समझने जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छह को गिरफ्तार किया है.

लखनऊ. लखनऊ के गुडंबा थानाक्षेत्र के अंतर्गत दबिश देकर लौट रही पुलिस पर दबंगों ने हमला बोल दिया. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होनें मारपीट के बाद पिस्टल भी छीनने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज करके छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें गुडंबा थाने में तैनात दरोगा मारूफ आलम पुलिस टीम के साथ एक वारंटी को पकड़ने भाखामऊ गांव गए थे. साथ में हेड कांस्टेबल अवधेश गिरी व कलीम मौजूद थे. दरोगा टीम के साथ लौट रहे थे उसी दौरान इंटीग्रल के पास कुछ झगड़ा कर रहे थे. जब वह जानकारी लेने भीड़ के पास गए तो कुछ लोगों ने उन पर और टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमलावरों ने दरोगा से पिस्टल छीनने की कोशिश भी की.
यूपी में IAS अधिकारी के भाई की पीट-पीटकर हत्या, मचा सियासी बवाल
20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज:
दरोगा मारूफ आलम ने बताया कि वह एक वारंटी को गिरफ्तार करने भाखामऊ गए थे. उसी दौरान लौटते समय इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पर कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. मामले का संज्ञान लेने जब दरोगा अपनी टीम के साथ गए तो हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. दबंगों ने सिपाही अवधेश और कलीम की जमकर पिटाई की और पिस्टल लूटने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुटी है. मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
गोसाईगंज में पुलिस को बंधक बनाया:
उधर गोसाईगंज के शुतुरखाना गांव में रविवार को गैर जमानती वारंट के अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों ने किसी तरह थाने पर फोन करके बताया तब पुलिस बल पहुंचा और छुड़ाया जा सका. पुलिस ने ग्रामीणों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
अन्य खबरें
लखनऊ के तीन नए रूट पर चलेंगी ई बस, छठ के लिए अतिरिक्त बसें भी शुरू
लखनऊ PGI का एपेक्स ट्रामा सेंटर सोमवार से शुरू, इमरजेंसी व ओपीडी के मरीजों को मिलेगी सेवाएं
यूपी में IAS अधिकारी के भाई की पीट-पीटकर हत्या, मचा सियासी बवाल