हज यात्रा 2022 के लिए दिशा-निर्देश के साथ आवेदन शुरू, जानें नए गाइड्लाइन

Uttam Kumar, Last updated: Tue, 2nd Nov 2021, 10:05 AM IST
  •  हज यात्रा 2022 के लिए सोमवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने दिशा-निर्देश आज जारी कर दिया है. आज से आवेदन भी शुरू हो जाएंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए हज जाने वालों यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए विशेष प्रशिक्षण के प्रबंध किए गए हैं. 
हज यात्रा 2022 के लिए दिशा-निर्देश आज जारी. फाइल फोटो. 

लखनऊ.अगले साल हज यात्रा 2022 के लिए सोमवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने दिशा-निर्देश आज जारी कर दिया है. इसके साथ ही आज से इसके लिए आवेदन की शुरुआत भी हो जाएगी. हज के लिए इच्छुक व्यक्ति 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए हज जाने वालों यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए विशेष प्रशिक्षण के प्रबंध किए गए हैं. 

केंद्रीय मंत्री के अनुसार हज यात्रा के लिए जाने वालों के लिए कोरोना महामारी के लिए टीकाकरण अनिवार्य होगा. साथ ही टीका का डोज का भी ध्यान रखा जाएगा. हज यात्रा के लिए सऊदी द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. पिछली वर्ष कोविड-19 और सऊदी अरब सरकार द्वारा वैश्विक महामारी के मद्देनजर लिए गए फैसले के चलते 2020 और इस साल हज यात्रा हो नहीं पाई. केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि भारत के सऊदी अरब से बहुत मधुर संबंध हैं. हमने हज यात्रा के लिए पुरी तैयारी कर ली है. हज यात्रा के दौरान किसी को भी किसी तरह की असुविधा नहीं होगी.

हज 2022 के लिए आवेदन शुरू, 31 जनवरी तक ऐसे अप्लाई करें ऑनलाइन

केंद्रीय मंत्री नकवी ने दिशनिर्देश जारी करते हुए कहा कि भारत में हज 2022 की पूरी प्रक्रिया शत प्रतिशत डिजिटल होगी. साथ ही हर बार हज पर जाने वाले यात्रियों को जरूरत की चीज सऊदी में उपलब्ध कराई जाती थी. लेकिन इस बार हज यात्रियों को जरूरत पड़ने वाली हर सामान भारत में ही उपलब्ध करा दी जाएगी. इससे वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा मिलेगा. यह सुविधा हज यात्रियों के लाभदायक होगा उन्हें यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने वाली हर चीज भारतीय रुपयों में ही मिल जाएगी. डॉलर में नहीं खरीदना पड़ेगा. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार हज यात्रियों की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की भी व्यवस्था की गई है. आवेदन के लिए ‘हज मोबाइल’ एप भी बनाया गया है. इसके सहारे भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि हज यात्रियों के लिए इमिग्रेशन अपने देश के ही हवाई अड्डों पर हो सके इसके लिए लगातार बातचीत चल रही है. हालांकि अभी तक इसपर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. हज यात्रियों के लिए हज हाउस बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें