Happy Eid 2021: ईद के पाक मौके पर ये शायरी भेजकर अपनों को दें मुबारकबाद
- कोरोना महामारी में अगर आप अपने अजीजों से नहीं मिल पाते हैं तो कोई बात कोई नहीं हम आपको बता रहें हैं, आप अपने लॉकडाउन वाले ईद को कैसे खूबसूरत बनाएं.
_1620756443683_1620756468627.jpg)
लखनऊ: मुसलमानों के लिए सभी त्यौहारों में सबसे अफजल और बड़ा त्यौहार ईद माना जाता है. लेकिन इस साल कोरोना के इस खतरनाक दौर में लोगों के ईद को फीका तो जरूर करने वाला है, फिर 30 दिनों का रोजा रखने के बाद अल्लाह की तरफ से तोहफा ईद मनाने की तैयारी लोग घरों में ही कर रहेंगे, साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है की ईदगाह में नहीं जाएं और घरों पर ही सिर्फ शुक्राने की नफल नमाज अदा करें.
घरों में भी जमात के साथ नमाज नहीं पढ़ें. इस बार का ईद मनाने के लिए मुसलमान 12 मई को चांद देखेंगे अगर चांद दिखाई दिया तो 13 मई को ईद उल फितर मनाई जायेगी और अगर चांद नहीं दिखा तो 13 मई को 30 रोजे पूरे करके 14 मई शुक्रवार को ईद मनाई जायेगी. इस कोरोना महामारी में अगर आप अपने अजीजों से नहीं मिल पाते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बता रहें हैं, आप अपने लॉकडाउन वाले ईद को कैसे खूबसूरत बनाएं.
UP में लॉकडाउन के बाद तेजी से घट रहे कोविड मामले, एक दिन में सिर्फ इतने नए केस
आप अपने चाहने वालों को कुछ इस तरह के मैसेज भेजकर ईद साथ मानने का अनुभव ले सकते हैं.
1. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए- खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा,
ईद मुबारक.
2.रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक
और आपको ईद मुबारक.
3.चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको.
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको.
आप सभी को ईद मुबारक
4. हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
यूपी में हर संदिग्ध का कोविड टेस्ट करें, बच्चों के लिए हों खास इंतजाम: CM योगी
5. दीपक में अगर नूर ना होता
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतना दूर नहीं होता
ईद मुबारक
6. जिस तरफ तू है उधर होंगी सभी की नजरें
ईद के चांद का दीदार बहाना सही
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.
7. उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना,
ये भी कहना कि मेरी ईद मुबारक कर दे
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
अन्य खबरें
कोरोना की वजह से स्थगित हुई UPTET 2020 की परीक्षा, जानिए नई तारीख
SBI Recruitment: एसबीआई बैंक में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन
कोरोना संक्रमित आजम खान की हालत में सुधार नहीं, ICU में हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर
यूपी में दूसरे राज्यों के युवाओं के वैक्सीनेशन पर रोक, अब आधार दिखाना जरूरी