हाथरस कांडः सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, बोले- यूपी में दंगे भड़काना चाहता है विपक्ष
- रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लग रहा है इसलिए वो उत्तर प्रदेश में दंगे भड़काना चाहता है.

लखनऊ. हाथरस गैंगरेप मामले में पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. राजनैतिक पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. योगी सरकार पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लग रहा है. वो देश और प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर नौगांव-सादात विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भाजपा के बूथ, मंडल और सेक्टर पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगों की आड़ में विपक्ष को सियासी रोटी सेंकने का मौका मिलेगा और विकास रूकेगा. इसलिए विपक्ष नित नए षड्यंत्र रचता रहता है.
जिन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा है, वह जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 4, 2020
इन दंगों की आड़ में उन्हें राजनीतिक रोटियां सेंकने का अवसर मिलेगा,इसलिए वे नित नए षड्यंत्र करते हैं,इन षड्यंत्रों के प्रति पूरी तरह आगाह होते हुए हमें विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है। pic.twitter.com/vbo7yUgH7H
पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज
भाजपा के बूथ और मंडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें साजिशों के प्रति सतर्क रहते हुए विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में पिछले 6 सालों में अनेक जनकल्याणकारी काम हुए हैं. उन्होंने कहा, वैश्विक महामारी कोरोना के अभूतपूर्व संकट के दौरान भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में बेमिसाल काम हुआ है.
हाथरस कांड को लेकर आगरा में मचा बवाल, हुआ पथराव, पुलिस ने खदेड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को जिनका विकास से कोई कभी कोई सरोकार ही नहीं रहा है, उनको यह काम पच नहीं रहे. ऐसे लोग रोज साजिशें रच रहे हैं, इनसे सतर्क रहें, इनकी साजिशों को बेनकाब करें. आपको बता दें कि हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस गए थे. तब काफी हंगामा हुआ था.
अन्य खबरें
हाथरस के बाद बलरामपुर रेप पर सख्त CM योगी, आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार आयोग बनाएगी योगी सरकार, नौकरियों के बंपर मौके
पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज
स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग में बड़ा खुलासा, कोरोना मरीजों ने छिपाई बीमारी