हाथरस जाते राहुल, प्रियंका को नोएडा में अरेस्ट के बाद छोड़ा, गेस्ट हाउस से निकले

हाथरस गैंगरेप को लेकर अब देशभर में माहौल गर्म है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए निकले लेकिन उनका काफिला ग्रेटर नोएडा में ही पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. यूपी पुलिस ने बल का सहारा लेना पड़ा. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पैदल की आगरा यमुना एक्सप्रेसवे को होते हुए हाथरस की ओर चल दिए. इस दौरान नोएडा पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को एफ 1 के गेस्ट हाउस ले गई. जहां कुछ समय बाद यूपी पुलिस दोनों को लेकर रवाना हो गई. सूत्रों की मानें तो राहुल और प्रियंका को दिल्ली बोर्डर छोड़ा जा रहा है.
सुरजेवाला बोले- अजय बिष्ट जी आपके पापों का घड़ा भर चुका है
अजय बिष्ट जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 1, 2020
आपके कुशासन के पापों का घड़ा भर चुका है।
शांतिपूर्ण ढंग से दिवंगत पीड़िता के परिजनों को ढाढ़स बँधाने हाथरस जा रहे राहुल गांधी, प्रियंका जी व कांग्रेसजनों के साथ पुलिसिया बर्बरता की की तस्वीरें देश व यू.पी में भाजपा के पतन की शुरूआत हैं।
ये बात आप लिखकर रख लेना।
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अजय बिष्ट जी, आपके कुशासन के पापों का घड़ा भर चुका है. शांतिपूर्ण ढंग से दिवंगत पीड़िता के परिजनों को ढाढ़स बँधाने हाथरस जा रहे राहुल गांधी, प्रियंका जी व कांग्रेसजनों के साथ पुलिसिया बर्बरता की की तस्वीरें देश व यू.पी में भाजपा के पतन की शुरूआत हैं. ये बात आप लिखकर रख लेना.
ग्रेटर नोएडा एफ 1 गेस्ट हाउस से निकले राहुल और प्रियंका
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ग्रेटर नोएडा एफ 1 गेस्ट हाउस से निकल गए हैं, उनके साथ यूपी पुलिस की कई गाड़ियां हैं.
प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर निशाना
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हिंदू धर्म के रखवाले हैं लेकिन आपने ये स्थिति बना दी कि एक पिता को अपनी बेटी की चिता नहीं मिल सकी.
राहुल और प्रियंका पर लाठी, योगी सरकार के ताबूत पर कील ठोकेगी
लाला लाजपत राय ने कहा था मेरे तन पर पड़ा लाठी का एक एक वार अंग्रेजी राज के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 1, 2020
राहुल जी और प्रियंका जी के काफिले पर चल रहीं लाठियां भी योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी। pic.twitter.com/cVYzJnO2A7
राहुलऔर प्रियंका को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि लाला लाजपत राय ने कहा था मेरे तन पर पड़ा लाठी का एक एक वार अंग्रेजी राज के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. राहुल जी और प्रियंका जी के काफिले पर चल रहीं लाठियां भी योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी.
कांग्रेस के कुछ नेता और कार्यकर्ता घायल
हाथरास जाते हुए मचे सियासी ड्रामा के दौरान पुलिस से धक्कामुक्की के दौरान कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को चोटें आईं हैं.
राहुल और प्रियंका को यमुना एक्सप्रेसवे पर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट गेस्ट हाउस पर ले गई पुलिस
यूपी पुलिस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यमुना एक्सप्रेसवे पर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट गेस्ट हाउस पर ले गई है. पुलिस उन्हें कब छोड़ेगी, अभी कोई सूचना नहीं मिली है.
कांग्रेस का आरोप- राहुल- प्रियंका समेत कई नेता अरेस्ट
Shri @RahulGandhi, Smt @priyankagandhi & senior Congress leaders have been arrested by the UP police.#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/mZ3hMj84Z9
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी सरकार ने कहा टीवी पर आने के लिए राहुल-प्रियंका का ड्रामा
यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस जाने को मीडिया पर चमकने की रणनीति करार दी है.
राहुल और प्रियंका हिरासत में, हंगामा
उत्तर प्रदेश पुलिस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यमुना एक्सप्रेसवे से अपने साथ ले गई है. सूत्रों की मानें तो पुलिस राहुल और प्रियंका को एक्सप्रेसवे के गेस्ट हाउस पर ले गई है.
राहुल- प्रियंका को जीप में बैठाकर ले गई पुलिस
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी जीप में बैठाकर ले गई है.
प्रियंका गांधी बोलीं- यूपी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकती
हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती। pic.twitter.com/lRq9kLSHJz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस जाने से हमें रोका. राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. मगर हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं. काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.
राहुल गांधी बोले- इतना भी मत डरो योगी जी
दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2020
UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है।
इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
राहुल गांधी ने कहा कि दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता. यूपी में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
राहुल बोले क्या आम आदमी पैदल नहीं चल सकता
गिरफ्तार होने से पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पुलिस वालों ने उन्हें धकेल के लाठी मारकर गिराया फिर भी वे कुछ नहीं कह रहे हैं, उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं. इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं?
नोएडा पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार किया
हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोएडा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
पूर्व नियोजित नहीं था बाबरी विध्वंस, आकस्मिक थी घटना, सभी आरोपी बरी