हाथरस केस: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- बिना देरी DM को करें सस्पेंड
- हाथरस गैंगरेप कांड में कांग्रेस महासचिव ने रविवार को ट्वीट करके हाथरस डीएम को बर्खास्त करने की मांग की है. प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि उन्हें कौन बचाने की कोशिश कर रहा है.

लखनऊ. हाथरस गैंगरेप कांड में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस डीएम को बर्खास्त करने की मांग की है. प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार डीएम ने सबसे बुरा बर्ताव किया था. उन्हें कौन बचाने की कोशिश कर रहा है. सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि उन्हें अविंलब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जांच हो. परिवार की न्यायिक जांच की मांग है तब क्यों सीबीआई का हल्ला करके एसआईटी की जांच जारी है. प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए.
हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था। उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जाँच हो।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 4, 2020
परिवार न्यायिक जांच माँग रहा है तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके SIT की जांच जारी है। 1/2
हाथरस केस: जांच एजेंसियों को मिले योगी सरकार को बदनाम करने के सबूत, बताया साजिश
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस जिले के डीएम पर लगे आरोपों के बाद उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. मायावती ने कहा कि यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुखद के साथ ही अति-चिंताजनक. मायावती ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भले योगी सरकार सीबीआई की जांच के लिए राजी हो गई हो लेकिन डीएम के रहते इस मामले में कैसे निष्पक्ष जांच हो सकती है.
हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालाँकि सरकार CBI जाँच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहाँ रहते इस मामले की निष्पक्ष जाँच कैसे होे सकती है? लोग आशंकित।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2020
अन्य खबरें
यूपी सरकार करेगी आंगनवाड़ी में पंजीरी देना बंद, सूखे राशन और दूध का होगा वितरण
लखनऊ के सुहाग महल शॉप में 50 हजार की चोरी, शटर तोड़कर माल साफ, चोर फरार
लखनऊ में जैक से फिसली गाड़ी, कार मैकेनिक की दबने से मौत
लखनऊ में जमकर उड़ाया जा रहा था धुआं, हुक्काबार सील, 14 गिरफ्तार