हाथरस गैंगरेप मामले पर डीएम ने दिया जवाब- पिता और भाई की सहमति से शव जलाया
- हाथरस गैंगरेप मामले में पुलिस और प्रशासन पर लगे जबरन पीड़िता के शव को जलाने के आरोप पर हाथरस डीएम ने कहा कि अंतिम संस्कार करने पर भाई और पिता की सहमति थी.

हाथरस. हाथरस गैंगरेप मामले में डीएम ने कहा कि रात 12.45 मिनट पर हाथरस शव लाया गया और उनकी पिता और बेटे से शव का अंतिम संस्कार करने पर सहमति थी. करीब एक से सवा घंटे तक शव वाहन पीड़िता के घर के बाहर खड़ा रहा और परिजन वहां मौजूद थे जब अंतिम संस्कार किया गया. हाथरस के डीएम ने कहा कि अंतिम संस्कार रात 3 बजे किया गया.
हाथरस गैंगरेप में डीएम ने इससे पहले बयान दिया था कि पीड़िता की जीभ नहीं काटी गई है. वहीं परिवार का आरोप है कि जबरन मंगलवार की आधी रात को उनकी बेटी का शव जलाया गया और मौजूद परिजनों के साथ डीएम ने बदसलूकी की है.
रात को करीब 12:45बजे शव लाया गया, मेरी पिता और बेटे से बात हुई थी और उन्होंने सहमति दी थी कि रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए। करीब एक से सवा घंटे शव वाहन इनके घर पर खड़ा रहा और परिजन वहां पर उपस्थित थे(जब अंतिम संस्कार किया गया)। करीब 3बजे अंतिम संस्कार किया गया: हाथरस के DM pic.twitter.com/L5eq6jshxF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस में 19 साल की युवती के साथ गांव के ही चार युवकों ने सामूहिक बालात्कार किया था और दुष्कर्म करने के बाद जीभ काट और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ी थी.
All four accused have been arrested. Under the SC/ST Act, her family has been given the financial support of ₹10 lakh, in total. Reports of her tongue being chopped off are not true: Hathras DM on the gangrape of a 19-year-old woman who succumbed to her injuries, this morning pic.twitter.com/ev0qoHGcDI
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2020
अन्य खबरें
हाथरस गैंगरेप:मायावती की मांग-योगी सरकार नहीं SC खुद संज्ञान लेकर करें कार्रवाई
बाबरी विध्वंस केस: 32 में से कई आरोपी कोर्ट रूम पहुंचे, ये नहीं होंगे उपस्थित
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस पर CBI कोर्ट का फैसला आज, जानें क्या है पूरा मामला
अयोध्या बाबरी विध्वंस मामला: जानें 6 दिसंबर 1992 के दिन क्या हुआ था