पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज
- हाथरस पहुचे आरलेडी नेता जयंत चौधरी पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कवच बनाकर जयंत चौधरी को पुलिस के लाठीचार्ज से बचाया.

लखनऊ. हाथरस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. पूरे देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. इसी बीच रविवार को हाथरस गैंगरेप पीड़िता से मिलने जा रहे आरएलडी नेता जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर पुलिस डंडे चलाने लगी. जयंत चौधरी को कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से घेरकर लाठीचार्ज से बचाया.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद हाथरस गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए कई नेता हाथरस जा रहे हैं. रविवार को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के नेता भी पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए निकले.
हाथरस कांड को लेकर आगरा में मचा बवाल, हुआ पथराव, पुलिस ने खदेड़ा
राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी हाथरस गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंचे. रास्ते में जब वो मीडिया से बात कर रहे थे. तभी अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. जयंत चौधरी भी लाठीचाॅर्ज से बचने के लिए आगे भागे. जब पुलिस उनकी ओर फिर से लाठी बरसाने आई तो कार्यकर्ताओं ने उनको चारों तरफ से घेर लिया. कार्यकर्ता पुलिस के डंडे खाते रहे लेकिन अपने नेता को कुछ नहीं होने दिया.
🙏🏼 मैं स्वस्थ हूँ।
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 4, 2020
ब्रज में होली भी लट्ठमार होती है!
हाथरस गैंगरप केस के विरोध में वाल्मीकि समाज ने रोके सफाई कर्मचारी, दो गिरफ्तार
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें दिख रहा है पूर्व सांसद और आरएलडी नेता जयंत चौधरी मीडिया से बात कर रहे हैं. तभी अचानक पुलिस लाठी बरसाते हुई दिखाई देती है. जयंत चौधरी और अन्य कार्यकर्ता भागने लगते हैं. थोड़ी दूर पर कार्यकर्ता जयंत चौधरी को पुलिस की लाठियों से बचाने के लिए सुरक्षा कवच बना लेते हैं.
They broke the barricadding & pelted stones. One of our COs has been injured. To disperse the crowd we had to use minor force. Situation is under control: #Hathras Sadar SDM Prem Prakash Meena https://t.co/Se7XOvY9xA
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2020
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई को सौंपी हाथरस गैंगरेप की जांच
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और बैरेकेडिंग तोड़ दी. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं हाथरस सदर के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि गांव में अभी 5 से अधिक लोगों के प्रतिनिधिमंडल को जाने की इजाजत नहीं है. हमें समाजवादी पार्टी और आरएलडी के 5 लोगों के नाम मिले थे. कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की और बैरिकेडिंग तोड़ डाली. जिसके बाद भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
अन्य खबरें
स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग में बड़ा खुलासा, कोरोना मरीजों ने छिपाई बीमारी
लखनऊ सर्राफा बाजार सोने के दामों में उछाल, चांदी की रफ्तार थमी, आज का मंडी भाव
लखनऊ: होटल में मंगेतर के साथ युवक इस बात पर भड़क गया, फिर की सुसाइ़़ड की कोशिश
हाथरस केस: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- बिना देरी DM को करें सस्पेंड