हाथरस गैंगरेप पीड़िता के भाई की मांग के बाद CM योगी ने बनाई SIT, पीएम से हुई बात
- हाथरस गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने जांच के सख्त निर्देश दिए हैं और एसआईटी का गठन किया. पीड़िता के भाई ने राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि इस मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए.

लखनऊ. हाथरस गैंगरेप मामले में जांच के लिए सीएम योगी ने एसआईटी गठित कर दी है. तीन सदस्यों की यह टीम गृह सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी. जिसमें डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम सदस्य होंगे. इस मामले में सख्त कार्रवाई करके दोषियों को सजा देने के आदेश दिए गए हैं.
सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई कि हाथरस की घटना के दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा फास्ट ट्रेक में चलाने के आदेश दिए हैं. एसआईटी की टीम 7 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसी के साथ घटना की तह तक जाने के भी आदेश दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने हाथरस गैंगरेप मामले प्रधानमंत्री मोदी से भी बात की है और कहा है इस केस में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने हाथरस की घटना के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और प्रभावी पैरवी करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 30, 2020
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय SIT गठित की गई है जिसमें अध्यक्ष सचिव गृह श्री भगवान स्वरूप एवं श्री चंद्रप्रकाश, पुलिस उपमहानिरीक्षक व श्रीमती पूनम, सेनानायक पीएसी आगरा सदस्य होंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 30, 2020
SIT अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करेगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से हाथरस की घटना पर वार्ता की एवं यह कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 30, 2020
गैंगरेप की पीड़िता के भाई ने राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि इस मामले में जांच की जाए और आरोपियों को सजा मिले. इसी के साथ पीड़िता के भाई ने कहा था कि हमें सुरक्षा चाहिए. प्रशासन हमपर बहुत दबाव बना रहा है. इसी के साथ हम लोकल पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकते हैं.
We demand from state government that this matter be investigated and the culprits be hanged. We also want security. Administration is putting us under a lot of pressure. We don't trust the local Police, there should be judicial investigation: Brother of #Hathras gangrape victim https://t.co/qKptfwhBxs
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार की देर रात पुलिस ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के शव को बिना परिवार की मर्जी के जला दिया था. परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया और बिनी किसी रीति-रिवाज के अंतिम संस्कार कर दिया गया.
अन्य खबरें
बाबरी विध्वंस: फैसले से पहले CBI कोर्ट के पास तैनात PAC, सोशल मीडिया पर निगरानी
हाथरस गैंगरेप: प्रियंका गांधी का आरोप- आधी रात को प्रशासन ने जबरन जलाया शव
बाबरी विध्वंस मामले में CBI कोर्ट का फैसला आज, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पुलिस और PAC तैनात