हाथरस जा रहे प्रियंका, राहुल अरेस्ट, कांग्रेसियों पर लाठी चली, कई नेताओं को चोट

लखनऊ. हाथरस रेप के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रेप पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान काफी हँगामा भी हुआ जिसमें पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें राहुल गांधी को चोट आई है. साथ में कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी चोट आई.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यमुना एक्सप्रेस से अपने साथ ले गई है. इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी ने अपने ओफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है.
Shri @RahulGandhi, Smt @priyankagandhi & senior Congress leaders have been arrested by the UP police.#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/mZ3hMj84Z9
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
राहुल गांधी ने भी इस पर ट्वीट किया है की दुख के समय अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ा जाता, यूपी में जंगलराज है की शोक में पड़े लोगों से मिलना भी सरकार को डरा देता है, इतना भी मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!.
दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2020
UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है।
इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
इस पर प्रियंका गांधी ने कहा है, हाथरस जाने से हमें रोका. राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. मगर हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं. काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.
हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती। pic.twitter.com/lRq9kLSHJz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
हाथरस में एक 19 वर्षीय दलित लड़की से बलात्कार के बाद मौत की घटना सामने आने के बाद पूरे देश में मृतक को न्याय दिलाने की मांग ज़ोर पकड़ चुकी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिना परिवार को बताए पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया था. जिसके बाद से सरकार के खिलाफ विपक्ष कड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
हाथरस जाते राहुल, प्रियंका को नोएडा में अरेस्ट के बाद छोड़ा, गेस्ट हाउस से निकले
अन्य खबरें
फोटो वीडियो: राहुल, प्रियंका का हाथरस मार्च ग्रेटर नोएडा में रोका, अरेस्ट, रिहा
लखनऊ: मेयो अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने गोमती नगर थाने में दर्ज कराई FIR
लखनऊ के घंटाघर तालाब में मिला युवक का शव, 2 दिन से था लापता
योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ बोले- मायावती राज में 1000 दलितों की हत्या हुई