हाथरस जाने से पहले देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू घर में नजरबंद
- इस पर अजय कुमार ने कहा है मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है। राज्य सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है? वह किससे बचना चाहती है? आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं. राज्य में अराजकता है.

लखनऊ. यूपी कांग्रेस के प्रमुख अजय कुमार लल्लू को प्रशासन के नजरबंद कर दिया है। हाथरस रेप मामले में विपक्ष का हल्लाबोल तो दूसरी तरफ प्रशासन भी सख्त रुख अख़्तियार किए हुए है. जानकारी मिल रही है कि अजय कुमार लल्लू हाथरस जाने वाले थे लेकिन रात को उन्हें नजरबंद कर दिया गया. इसकी जानकारी आईएनए ने ट्वीट करते हुए दी है. इस पर अजय कुमार ने कहा है मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है. राज्य सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है? वह किससे बचना चाहती है? आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं. राज्य में अराजकता है.
अजय लल्लू ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा है कहा है आखिर हाथरस रेप मामले में किसे बचाया जा रहा है, सरकार क्या ऐसा छुपाना चाह रही है. साथ ही खबर मिल रही है कि अब हाथरस पीड़िता के गांव में जाने की अनुमति मीडिया को दे दी गई है. हाथरस एसडीएम ने मामले कि जानकारी दी हैं कि एसआईटी की जांच पूरी हो गई है इसलिए अब मीडिया को गाँव में जाने की अनुमति है लेकिन धारा 144 अभी लगी हुई है. सिर्फ मीडिया को गाँव में दाखिल होने की इजाजत दी गई है.
I have been placed under house-arrest. What is the state government trying to hide? Whom does it want to save? Today, women in Uttar Pradesh are unsafe. There is lawlessness in the state: UP Congress Chief Ajay Kumar Lallu in Lucknow pic.twitter.com/PD8Pwb3etJ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
खबर मिल रही है कि एसीएस गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी आज हाथरस के गांव का दौरा करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कार्रवाई करते एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आज सुबह तक मीडिया की गाँव में अनुमति पर रोक थी जिसे जिसे अब हटा लिया गया है. सूचना है कि आज करीब दस बजे मीडिया को गांव में जाने की अनुमति मिली है.
हाथरस मामला: योगी सरकार पर भड़का विपक्ष, कहा- नैतिक रूप से भ्रष्ट है सरकार
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का सब्जी मंडी भाव
लखनऊ: कोरोनाकाल में यात्रियों की कम संख्या, 39 वोल्वो बस होगी बंद
हाथरस कांड के विरोध में भीम आर्मी का विधानसभा पर प्रदर्शन, फेंका कचरा
लखनऊ: SBI कर्मी बन महिला ने दरोगा से की धोखाधड़ी, ऐसे ठगे एक लाख रुपये