स्टूडेंट्स को तनाव से निकालने के लिए हेल्पलाइन शुरू, जानें किस नंबर पर करें कॉल

Smart News Team, Last updated: Fri, 7th May 2021, 7:23 AM IST
  • कोरोना वायरस महामारी के बीच तनाव महसूस करने वाले छात्र-छात्रों के लिए हेल्पलाइन जारी किया गया है. जहां पर वह कॉल करके कॉउंसलर्स से परामर्श ले सकते है. वही इस हेल्पलाइन नंबर्स को लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया है.
स्टूडेंट्स को तनाव से निकालने के लिए हेल्पलाइन शुरू, जानें किस नंबर पर करें कॉल

लखनऊ. इस कोरोना संक्रमण के दूसरी वेव में कई लोगों ने अपने परिवार को खो चुके है. वो वही कई छात्र छात्राएं अभी भी इस माहमारी के बीच घर से दूर रहकर प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगे हुए है. जिमके चलते कई लोग तनाव से जूझ रहे है. ऐसे ही छात्रों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने कॉउंसिल कार्यक्रम की शुरुआत किया है. वही तनाव महसूस कर रहे युवाओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है. जहां पर वह कॉल करके इस तनाव से कैसे निकले इसम परामर्श भी ले सकते है. 

इस समय युवाओं में तनाव को लेकर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय अधिकतर युवा अपने निकटतम और प्रिय व्यक्ति के खोने के डर से पीड़ित है. वही या तो वह संक्रमित है या परिवार के सदस्यों की देखभाल करने में लजे हुए है. ऐसे में वह अपने शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भर लेते हुए नकारात्मक विचारों के भंवर में फंसते जा रहे है. ऐसे में उन्हें परामर्श की सख्त आवश्यकता है. 

UP में मृतक शिक्षकों की सूची को सत्यापित करेंगे DM, संगठनों ने जताया विरोध

जिसे देखते हुए ही मनोविज्ञान विभाग के शिक्षित और कॉउंसिल एंड गाइडेंस सेल को तैयार किया गया है. इस गाइडेंस सेल में 17 शिक्षक और काउंसलर को जोड़ा गया हैं. जो कॉल करने वाले छात्रों को परामर्श देंगे कि उन्हें इस दौरान क्या करना चाहिए. वही दिए गए नम्बरों पर दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक युवाओं को गाइडेंस सेल परामर्श देगी. जो सभी के लिए बिल्कुल निःशुल्क है. 

लॉकडाउन में ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर पहरा, पुलिस वाले बोले - आओ पहले हवेली पे

वही सप्ताह में दिन के हिसाब से अलग अलग नम्बर जारी किया गया है. जो इस तरह है- सोमवार 9415000709, 9451388945, मंगलवार को 9415291712, 9415101736, 9005819999, बुधवार 9415188700, 9415004020, 9795146250, 9235555190, गुरुवार को 9456022781, 7355761661, 9452266404, 8004430853, शुक्रवार को 8960000860, शनिवार को 9452266404, 8960000860, 9005819999 है. जिसपर कॉल करके तनाव से बाहर निकलने के लिए परामर्श लिया जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें