पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखने की रोक के खिलाफ याचिका HC ने की खारिज, कहा- छवि सेक्युलर होनी चाहिए

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 8:53 AM IST
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखने को लेकर बढ़ा फैसला दिया है. पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखने की रोक के खिलाफ याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा है की पुलिस फोर्स की छवि सेक्युलर होती है इस लिए दाढ़ी की रोक को हटाया नहीं जा सकता है.
हाईकोर्ट लखनऊ बेंच. (फाइल फोटो )

लखनऊ. उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. यूपी पुलिस में दाढ़ी रखने की रोक के खिलाफ दायर याचिका को हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिय है. हाईकोर्ट ने कहा है की पुलिस की छवि सेक्युलर होनी चाहिए. अयोध्या में तैनात सिपाही मोहम्मद फरमाद को दाढ़ी रखने पर एसएसपी द्वारा निलंबित कर दिया. जिसके बाद सिपाही मोहम्मद फरमाद ने दो याचिका दयार की थी. एक याचिका में मोहम्मद फरमाद ने पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा 26 अक्टूबर 2020 को जारी सर्क्युलर जिसमे दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ याचिका दायर की थी.

सिपाही मोहम्मद फरमाद ने दूसरी याचिका विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई कर निलंबन को लेकर दायर की थी.  मोहम्मद फर्माद की ओर से कोर्ट में दलील दी गई की संविधान द्वार दी गई धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के आधार पर मुस्लिम धर्म की मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए में दाढ़ी रखी थी. इसी दौरान मोहम्मद फरमाद द्वारा दाढ़ी रखने को लेकर एक प्रत्यावेदन भी दिया था जिसकों अस्वीकार कर दिया गया था. राज्य सरकार के वकील ने सिपाही मोहम्मद फरमाद की याचिका का विरोध विरोध किया.

यूपी चुनाव में सिर्फ दावे से सीट नहीं देगी BJP, जीत का गणित भी बताना होगा

न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकलपीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी. जिसके बाद फैसला देते हुए हाईकोर्ट ने सिपाही की दाढ़ी पर रोक के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही कोर्ट ने एसएसपी द्वारा निलंबन की याचिका को भी खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है की पुलिस फोर्स की छवि सेक्युलर होनी चहिये. ऐसी छवि राष्ट्रिय एकता को मजबूत करती है. साथ ही हाईकोर्ट ने निलंबन की याचिका पर कहा कहा है की 20 अक्टूबर 2020 को जारी सर्क्युलर के आधार पर निलंबन किया गया है. सिपाही को एसएचओ द्वारा चेतावनी देने पर भी दाढ़ी न कटवाना अनुशानहीनता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें