हिन्दुस्तान मिशन शक्ति महासंवादः CM योगी का यूपी की दस महिलाओं से संवाद
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर के साथ शुक्रवार को हिन्दुस्तान मिशन शक्ति के महासंवाद के तहत प्रदेश की 10 महिलाओं से संवाद किया है.

लखनऊ. महिला शक्ति को और सशक्त बनाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर ने शुक्रवार को महासंवाद के अंतर्गत यूपी की महिला प्रतिनिधियों से बात की है. हिन्दुस्तान मिशन शक्ति के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर की दस महिला प्रतिनिधियों से संवाद किया है. इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने हिन्दुस्तान को शुभकामनाएं दीं.
इस महासंवाद की शुरूआत गोरखपुर की श्रीति पांडेय से की. उन्होंने कहा कि हमें किसान से पराली कलेक्ट करके गोरखपुर में फैक्टी शुरू करनी है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला स्वयंसेवी समूह इससे जुड़कर काम कर सकती हैं. इसके बाद सीएम ने झांसी की महिला की कहानी सुनी. इसके बाद प्रयागराज की डा. मोनिका उपाध्याय से बात की है.
UPMRCL में निकली 292 पदों पर भर्तियां, 2 अप्रैल तक करें आवेदन
सीएम योगी ने कहा कि सबसे पहले कोरोना के मामले आगरा और गौतमबुद्धनगर में आए थे. तब जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजना पड़ता था। पहली जांच हमने केजीएमयू में शुरू की थी. तब एक दिन में सिर्फ 72 टेस्ट हो पाते थे लेकिन आज हम 2 लाख से ज्यादा टेस्टिंग पर पहुंच गए हैं. ये सभी चीजें प्रयास से आगे बढ़ी हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वाराणसी के पाणिनी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य नंदिता शास्त्री से संवाद किया.
यूपी में खुलेगा देश का पहला वर्चुअल एग्जीविशन मॉल, एक बार में लगेंगे 500 स्टॉल
नंदिता शास्त्री ने स्वर्ण जयंती पर आमंत्रित किया. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम आने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र से लड़के और लड़कियां पारंगत हों ये तो अच्छी बात है और इसके लिए बधाई. आपके संस्थान से कुछ कन्याएं वैदिक मंत्र उच्चारण कर सकें तो बहुत अच्छा रहेगा. जिसके बाद दो लड़कियों ने वैदिक मंत्र का उच्चारण किया. इसके अलावा प्रदेश की महिला प्रतिनिधि से संवाद किया.
अखिलेश यादव का ऐलान, कहा- 'अब बड़े दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं'
कार्यक्रम के अंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मुझे मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 10 महिलाओं से बात करने का मौका मिला है. हिन्दुस्तान ने 1 अक्टूबर से ही इस कार्यक्रम को अखबार और डिजिटल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि समय से जागरूक करके समाज को सुरक्षित कर लें तो मेरा मानना है कि मिशन शक्ति अपने लक्ष्य को पा लेगा.
अन्य खबरें
CM योगी का आदेश- हटाए जाएं सड़क किनारे अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थल
योगी की सेल्फी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- शुक्र है तस्वीर तो उनकी है…
UP के कुंवारे ने सीएम योगी और अखिलेश को पत्र लिखकर की ये अजीब डिमांड, प्लीज...
योगी सरकार अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों पर कसेगी शिकंजा, कार्रवाई के निर्देश