होटल-रेस्टोरेंट-मैरिज हॉल संचालक अब सड़कों पर नहीं फेंक सकेंगे कूड़ा, जानें क्यों

Smart News Team, Last updated: Sun, 17th Jan 2021, 7:39 AM IST
  • लखनऊ में होटल, रेस्टोरेंट व मैरिज हॉल संचालक अब सड़कों पर इधर-उधर कूड़ा नहीं फेंक पाएंगे. नगर विकास विभाग ने कहा है कि 5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने प्रतिष्ठानों को खुद कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करनी होगी. इसके लिए प्रतिष्ठानों को अपने परिसर में ही बायो कंपोस्ट यूनिट स्थापित करनी होगी.
होटल, रेस्टोरेंट व मैरिज हॉल संचालक अब सड़कों पर इधर-उधर कूड़ा नहीं फेंक पाएंगे.

लखनऊ. लखनऊ में बड़े प्रतिष्ठान मतलब होटल, रेस्टोरेंट व मैरिज हॉल संचालक अब सड़कों पर इधर-उधर कूड़ा नहीं फेंक पाएंगे. इसको लेकर नगर विकास विभाग सख्त हो गया है. ऐसे प्रतिष्ठानों से प्रतिदिन 50 किलो से अधिक कूड़ा निकलता है, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था खुद प्रतिष्ठान संचालक को करनी होगी. कूड़ा निस्तारण के लिए इन प्रतिष्ठानों को प्लांट भी लगाना होगा.

कूड़ा निस्तारण के लिए ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन नियमावली में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दी गई है, इसके बावजूद भी बड़े प्रतिष्ठान इसे लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में इस नियमवाली को नगर विकास विभाग कड़ाई से लागू करने जा रहा है. नगर विकास विभाग के अनुसार 5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने प्रतिष्ठान अगर खुद कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करते हैं तो शहर में काफी हद तक कूड़े की दिक्कत से राहत मिल जाएगी.

राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज करें कोरोना पर शोध: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज लॉन, बड़े अस्पताल, नर्सिंगहोम, निजी स्कूल-कॉलेजों, आवासीय कल्याण समितियों, उद्योगों और अन्य बड़े संस्थानों को अपने कूड़े निस्तारण के लिए अपने परिसर में ही बायो कंपोस्ट यूनिट स्थापित करनी होगी. 

लाल जी टंडन फाउंडेशन ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए दिया 5 लाख का चेक

अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ नगर विकास विभाग कार्रवाई करेगा. यह कार्रवाई ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन नियमावली के तहत की जाएगी. शहर में बड़े प्रतिष्ठान और संस्थान नगर निगम के डंपिग ग्राउंड या फिर इधर-उधर कूड़ा फिकवा रहे हैं, जिसके चलते शहर में कचरे की मात्रा बढ़ जा रही है और सफाई की व्यवस्था बिगड़ रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें