गांवों में भी हाउस टैक्स !, मेजा के 24 गांवों की ड्रोन सर्वे रिपोर्ट लखनऊ गई
- विकास का जायज़ा लेने के मकसद से प्रयागराज की मेजा तहसील के 24 गांवों का ड्रोन सर्वे कर उसकी रिपोर्ट लखनऊ भेज दी गई है. रिपोर्ट को गोमती नगर के विभूति खंड में निदेशक मानचित्र भवन भारतीय सर्वेक्षण विभाग को दिया गया है.

लखनऊ: विकास का जायज़ा लेने के मकसद से प्रयागराज की मेजा तहसील के 24 गांवों का ड्रोन सर्वे कर उसकी रिपोर्ट लखनऊ भेज दी गई है. मेजा के एसडीएम के ज़रिए ड्रोन सर्वे रिपोर्ट को गोमती नगर के विभूति खंड में निदेशक मानचित्र भवन भारतीय सर्वेक्षण विभाग को दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में शहरों की तरह गांवों में भी हाउस टैक्स लग सकता है.
दरअसल 6 अप्रैल 2021 को विभाग की तरफ से ड्रोन सर्वे को लेकर एक आदेश मेजा के एसडीएम को भेजा गया था. आदेश के तहत मेजा तहसील में आने वाले रूपपट्टी, पुरा बक्स, मोगलहा, कटका, भींस, गुदनपुर, बीरपुर, केवलपुर, गुड़गवा, रामपुर, मड़ार, महुआंव खुर्द, मिश्रपुर, साड़ी, टडहर, कूंची, बघौरा पट्टी, टीकापुर, पिपरांव, पूरा मुरलीधर, पूरा दिवान, जमुआ, तिसेनतुलापुर, सिकरा, मांडा गांवों में ड्रोन सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी गई थी.
RTPCR रिपोर्ट के बिना कांवड़ यात्रा में एंट्री नहीं, CM योगी का निर्देश
ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट तैयार करने के लिए राजस्व विभाग के कई लेखपाल और मेजा के तहसीलदार पिछले दो महीनों से जुटे हुए थे. रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद उसे तहसीलदार के जरिए लखनऊ भेजा गया है.
योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल को मायावती ने बताया चुनावी स्वार्थ
ये रिपोर्ट चकरोड, नाली, सड़क, स्कूल और मकान समेत तमाम विषयों पर तैयार की गई है. ऐसी उम्मीद है कि भविष्य में शहरों की तरह गांवों में भी हाउस टैक्स वसूला जा सकता है. इसका उद्देश्य गांवों में राजस्व को बढ़ाना है.
अन्य खबरें
लखनऊ की नक्षत्रशाला ने लाइव दिखाया मंगल और शुक्र ग्रह के पास आने का नजारा
लखनऊ में स्कूल खुलवाने और आर्थिक मदद के लिए स्कूल संचालकों का प्रदर्शन
प्रियंका गांधी ने लखनऊ दौरे की बदली डेट, अब 16 जुलाई को पहुंचेंगी