मिनटों में घर बैठे डाउनलोड करें Digital Voter ID, यहां जानें आसान तरीका

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 10th Feb 2022, 12:24 PM IST
  • भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (ई-ईपीआईसी) ऑनलाइन डाउनलोड करने की अनुमति देकर अपने अधिकार का प्रयोग करना आसान बना दिया है. अब घर बैठे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
घर बैठे डाउनलोड करें Digital Voter ID

मतदाता पहचान पत्र का उपयोग न केवल वोट डालने के लिए किया जाता है, बल्कि पते के प्रमाण के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (ई-ईपीआईसी) ऑनलाइन डाउनलोड करने की अनुमति देकर अपने अधिकार का प्रयोग करना आसान बना दिया है. अक्सर देखा जाता है कि वोटर आईडी कार्ड के खो जाने या फिर गिर जाने के बाद नया बनवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में आपके पास एक बढ़िया ऑप्शन है. अगर तुरंत जरूरत पड़ गई है तो आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसका बहुत ही आसान प्रोसेस है.

ई-ईपीआईसी क्या है

ई-ईपीआईसी मतदाता फोटो पहचान पत्र का एक डिजिटल संस्करण है. इसे वोटर हेल्पलाइन ऐप और वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ और https://www.nvsp.in/ के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. e-EPIC, EPIC का PDF संस्करण है. मतदाता अपने कार्ड को अपने मोबाइल फोन पर स्टोर कर सकते हैं, उन्हें डिजी लॉकर में अपलोड कर सकते हैं, या उन्हें प्रिंट कर खुद लेमिनेट कर सकते हैं.

अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, 500 पीजी डॉक्टर पोस्टिंग का कर रहे इंतजार

 

जानिए, कैसे करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड

-डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in या https://nvsp.in/ पर जाएं.

- अपने वोटर सर्विस पोर्टल एनवीएसपी खाते में लॉग इन करें या रजिस्टर करें.

- लॉग इन करने के लिए, आपके पास एक खाता होना चाहिए.

- आप एक ई-मेल पते और मोबाइल नंबर के साथ एक खाता (यदि आपके पास पहले से नहीं है) बना सकते हैं.

- अपना खाता बनाने के बाद आपको कुछ विवरण दर्ज करने होंगे.

- सभी विवरण दर्ज करने के बाद एक लॉगिन आईडी जनरेट होगी.

- अब साइन इन करें.

- लॉग इन करने के बाद EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें, फिर राज्य का चयन करें.

-अपनी जानकारी सबमिट करने पर, आपको वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा.

- ओटीपी दर्ज करें, और ई-ईपीआईसी डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

- डाउनलोड ई-ईपीआईसी लिंक पर क्लिक करें.

- मतदाता पहचान पत्र का एक पीडीएफ दस्तावेज डाउनलोड किया जाएगा.

- आप दस्तावेज़ को सहेज सकते हैं या उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

जानें e-EPIC कार्ड के फायदे

बता दें कि पिछले साल नेश्नल वोटर्स डे के मौके पर इलेक्शन कमिशन ने e-EPIC की सुविधा की शुरुआत की थी. इस डिजिटल वोटर आइडेंटिटी कार्ड का ये फायदा होगा कि हर बार शहर या राज्य बदलने पर नया कार्ड बनवाने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ पता बदलकर आप फ्रेश वर्जन डाउनलोड का इस्तेमाल कर सकेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें