कैसे बनाए लखनऊ को बेहतर एलडीए मांग रहा सुझाव, ऐसे दें अपनी राय
- एलडीए लखनऊ को और बेहतर बनाने के लिए लखनऊ वालों की राय मांग रहा है. एलडीए ने एक पोर्टल तैयार किया है जिस पर जाकर अपनी राय दे सकते हैं. नाम और कार्यक्षेत्र पूछने के बाद चार सवालों के जवाब देने होंगे.

लखनऊ. आप लखनऊ को आने वाले समय में कैसे देखना चाहते हैं. कैसा होना चाहिए आपके सपने का लखनऊ? खाने से लेकर पहनने तक सब कैसा होना चाहिए? ऐतिहासिक धरोहर को किस तरह और खूबसूरत बनाए जिससे राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय पटल तक लखनऊ अपना नाम बनाए. इसको करने के लिए एलडीए ने एक खास तरह का रास्ता निकाला है. एलडीए ने एक पोर्टल तैयार किया है जिस पर जाकर छात्र, युवा, महिलाएं व बुजुर्ग अपनी राय दे सकते हैं. ये सर्वे शुक्रवार से शुरू हो गया एलडीए के पोर्टल पर जाकर आप अपनी राय भेज सकते हैं.
यूपी में मिली एक ऐसी मछली जिसे खरीदने को लग गई है 3 लाख की बोली, क्या है खास?
एलडीए द्वारा तैयार किए गए पोर्टल पर आप अपना सुझाव भेज सकते हैं. पहला सवाल है कि कहीं लखनऊ शहर का नाम लिखा दिखता है तो आपके दिमाग में कौन सी तस्वीर सबसे पहले आती है. इसमें विकल्प के रूप में पीपुल सेंट्रिक, पॉलिटिकल, सिटी एजुकेशनल, मेडिकल सिटी, सिटी ऑफ हेरीटेज एंड टूरिज्म, इंडस्ट्रियल सिटी, ट्रेड एंड कॉमर्स, ग्रीन एंड क्लीन सिटी के विकल्प दिए गए हैं.
एक और सवाल है लखनऊ को आप कैसा बनाना चाहते हैं? उसके उत्तर में उस शहर का नाम लिखने को कहा गया है जैसा शहर आप बनाना चाहते हैं.
लखनऊ की कौन सी बात आपको पसंद है जिसे आप बदलना नहीं चाहते है. इसमें विभिन्न चीजों की रेटिंग देनी है. इसमें चार ऑप्शन है वेरी बैड, फेयर, गुड और एक्सीलेंट.
एक सवाल है आप कौन सा ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करते हैं?
इस तरह दे सकते हैं अपनी राय:
शहर के विकास के लिए आप अपने सुझाव ऑनलाइन ही दे सकेंगे. इसके लिए एलडीए की वेबसाइट व पोर्टल ldaonline.co.in पर जाना होगा. वहां तीसरे नंबर पर लखनऊ सिटी विजन डेवलपमेंट प्लान सर्वे का एक आईकॉन मिलेगा. इसे क्लिक करते ही गूगल फार्म खुलेगा. इसमें तीन पेज होंगे. पहले पेज पर उम्र और और कार्यक्षेत्र के बारे में पूछेगा. इसको भरने के बाद दूसरे व तीसरे पेज पर सुक्षाव मांगेगा.
अन्य खबरें
AU: आमरण अनशन पर बैठे छात्रों में से 30 की बिगड़ी हालत, लाइब्रेरी गेट बंद, DSW का घेराव जारी
काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के चलते 13 दिसंबर को स्कूल बंद, वाराणसी पहुंचेंगे खास मेहमान
बॉस की डांट से परेशान महिला ने उठाया ऐसा कदम जिसे जानकर रूह कांप जाएगी
यूपी में अब बदल जाएगा बिजली बिल जमा करने का तरीका, इस ऐप का होगा इस्तेमाल