PM नरेंद्र मोदी का देश को संबोधन शुरू, ऐसे सुनें प्रधानमंत्री का LIVE भाषण

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 5:17 PM IST
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे संबोधन शुरू हो गया है. इस संबंध में पहले  प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर पीएम के संबोधन की जानकारी दी थी. 
प्रधानमंत्री का LIVE भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 7 जून 2021 को देश को संबोधित कर रहे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय( PMO ) ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी थी. कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के मामले कम होने के बाद देशभर में अनलॉक की प्रकिया शुरु हो रही है. इससे में उम्मीद जताई जा रही है, कि पीएम कोरोना महामारी या अनलॉक को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है. साथ ही पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण को लेकर भी देश वासियो को कोई संदेश दे सकते है.

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कम होने लगी है. सभी राज्य में कोरोना के मामले कम होने के बाद धीरे-धीरे राज्य अनलॉक की प्रकिया को आगे बढ़ा रहे है. कोरोना के मामले कम होने के बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली कोरोना कर्फ्यू में ढील देने लगे है. सभी राज्य सरकारें लोगों को कोरोना काल में बेवजह बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार देश संबोधित किया है. पीएम के आज के संबोधन का काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

 

सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 636 मामले सामने आए है. जिसमें 2427 लोगों की मौत हो गई है. सरकार लगातार देश के नागरिकों को कोरोना टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रही है. आज अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने को लेकर भी ऐलान कर सकते है. पहले ही केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वैक्शीनेशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री के संबोधन को आप डीडी न्यूज या ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी और पीएमओ के हैंडल पर क्लिक करके देख सकते है.

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव यहां देखें-

डीडी न्यूज चैनल लिंक- https://www.youtube.com/user/DDNewsofficial/videos

पीएमओ यूटयूब लिंक- https://www.youtube.com/c/pmoindia/videos

पीएमओ ट्वीटर लिंक - https://twitter.com/PMOIndia

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें