एचपी ने जारी किया विशेष नंबर, मिस्ड कॉल देकर बुक करवा सकेंगे सिलिंडर

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 10:58 AM IST
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने अपने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए  रीफिल बुक करने के लिए प्रदेश भर में विशेष नंबर 9493602222 जारी किया है। इस नंबर से प्रदेश के सभी उपभोक्ता मिस्ड कॉल देकर गैस बुक करवा सकेंगे। हालांकि इसके लिए मोबाइल का रजिस्टर्ड होना जरूरी है
फाइल फोटो

लखनऊ: हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के रसोई गैस सिलिंडर उपभोक्ता अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर रीफिल बुक करवा सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए विशेष नंबर 9493602222 जारी किया है। एचपीसीएल (एपीजी) के जीएम आरके तिवारी ने बताया कि प्रदेश में कंपनी के 84.54 लाख गैस सिलिंडर उपभोक्ता हैं। इन सभी को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा, हालांकि इसके लिए गैस एजेंसी पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना जरूरी होगा।

लखनऊ: सड़कों पर बनेगी पीली पट्टी, ट्रैफिक पुलिस के नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

मालूम हो कि अब तक आईओसीएल के सिलिंडर बुक करने के लिए ही विशेष नंबर था, जबकि एचपी सिलिंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को एजेंसी के नंबर पर कॉलकर रीफिल बुक करवानी पड़ती थी। नए नंबर से पूरे प्रदेश के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। उनको अलग-अलग नंबर की बजाय सिर्फ एक नंबर याद रखना होगा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें