मेडिकल के बिजनेस में पार्टनरशिप का सपना दिखाकर मियां-बीवी ने ठगे करोड़ों रुपए
- यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो अभी तक मेडिकल फर्म में बिजनेस पार्टनर बनाने का लालच देकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं.

लखनऊ. बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली की तरह यूपी में फर्जी मेडिकल फर्म में दवा की सप्लाई करने और फर्म में पार्टनरशिप का सपना दिखाकर देकर बड़ी ठगी को अंजाम देने वाले मियां-बीवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान राजेश श्रीवास्तव और पत्नी शिल्पा श्रीवास्तव के रूप में हुई है. आरोपी दंपति ने भोली महिलाओं से करीब सवा करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है. इस धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में राजेश का भाई अभिनेष और उसकी पत्नी नीतू भी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के अनुसार, विकासनगर निवासी राजेश श्रीवास्तव और शिल्पा, भाई अभिनेष और अभिनेष की पत्नी नीतु के खिलाफ 17 अप्रैल को गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. सभी आरोपी विकासनगर के अपने घर पर स्कॉलर मेडिकल हेल्थ सिस्टम के नाम से एक फर्म चलाते हैं. इसी फर्म के जरिए ये सभी आरोपी कई लोगों के साथ काफी बड़े स्तर की धोखाधड़ी कर चुके हैं.
CM योगी आदित्यनाथ को उपमुख्यमंत्री, शिवपाल यादव सहित बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
पुलिस के मुताबिक इन सभी आरोपियों के खिलाफ विकासनगर थाने में मई 2019 में भी प्रीति श्रीवास्तव नाम की महिला ने केस दर्ज कराया था. आरोपी राजेश और शिल्पा ने प्रीति को मेडिकल फर्म में अच्छा पैसा कमाने और फर्म में पार्टनर बनाने का झांसा दे कर लाखों रुपए ठग लिए. इसके अलावा इन आरोपियों ने विकासनगर की ही रहने वाली संगीता सिंह को दवाई और मेडिकल उपकरण सप्लाई का कारोबार करने का झांसा दे कर तकरीबन 45 लाख रूपए हड़प लिए.
CM योगी का फैसला- प्रशासनिक कार्यों से मुक्त होंगे इन अस्पतालों के डॉक्टर
आरोपी पैसे ऐंठने के लिए महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. आरोपी की पत्नी और भाभी मेडिकल का कारोबार करने वाली महिलाओं से संपर्क कर उनकी मुलाकात राजेश और अभिनेष से करती थी. जो उन महिलाओं को फर्म में पार्टनरशिप करने और काम दाम में दवा दिलवाने का वादा कर के लाखों रूपए ठग लेते थे. इन आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के साथ-साथ गिरफ्तारी कराने पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
CM योगी आदित्यनाथ को उपमुख्यमंत्री, शिवपाल यादव सहित बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
CM योगी का फैसला- प्रशासनिक कार्यों से मुक्त होंगे इन अस्पतालों के डॉक्टर
|#+|
अन्य खबरें
रेमडेसिविर कालाबाजारी में KGMU के 2 टेक्नीशियनों की छुट्टी, नौकरी से निकाला
लखनऊ मकान बिकाऊ है मामला: निगम का आदेश, खाली करो घर, स्कूल
यूपी के 8 जिलों में अब सिर्फ लॉकडाउन, 600 कोरोना केस से कम वाले 67 जिले अनलॉक
CM योगी का फैसला- प्रशासनिक कार्यों से मुक्त होंगे इन अस्पतालों के डॉक्टर