कोरोना काल में CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने रद्द की 12वीं इंटर परीक्षा 2021
- कोरोना काल में आईसीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के एग्जाम को कैंसिल कर दिए हैं. सीबीएसई जल्द ही नतीजों की रूपरेखा तैयार करेगा. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छात्रों की सेहत और सुरक्षा सबसे जरूरी है.

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के बीच सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब आईसीएसई बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं के एग्जाम कैंसिल करने का फैसला किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को लेकर मीटिंग हुई. जिसमें 12वीं के एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया गया. जिसके बाद अब आईसीएसई ने भी इंटर की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे छात्रों की सेहत और सुरक्षा सबसे जरूरी है. इसको लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ऐसे संकट और तनाव भर समय में छात्रों को परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इस साल के एकेडमिक कैलेंडर पर असर पड़ा है. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे पर तनाव खत्म करना जरूरी है.
PM नरेंद्र मोदी का फैसला- कोरोना काल में CBSE बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा 2021 रद्द
मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों के लिए रूपरेखा तैयार करेगा. सरकार ने ये भी कहा कि अगर कुछ छात्र परीक्षा देना चाहें तो उन्हें उसके लिए विकल्प भी दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे.
अन्य खबरें
ICSE ने 10वीं बोर्ड एग्जाम किए कैंसिल, 12वीं की परीक्षा पर जून में होगा फैसला
CBSE और ICSE बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं टली, जानें अब कब होगा एग्जाम
बड़ा फैसला: यूपी में 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, जानें 12वीं इंटर क्लास एग्जाम डेट
जल्द होगा राजस्थान में यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर फैसला, उच्च स्तरीय समिति गठित