ICSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम सेमेस्टर शेड्यूल जारी, इस तारीख से होंगे एग्जाम
- सीआईएससीई बोर्ड ने आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की वर्ष 2021-22 प्रथम सत्र की परीक्षा कार्यक्रम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. कोरोना संक्रमण के कारण सी साल बोर्ड परीक्षा दो सत्रों में कराई जाएगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होंगी.
लखनऊ. सीआईएससीई बोर्ड ने आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की वर्ष 2021-22 प्रथम सत्र की परीक्षा कार्यक्रम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. बोर्ड ने इस साल परीक्षा दो सत्र में कराने का फैसला लिया है. इस सत्र की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा इस छह दिसंबर तक और इंटर की परीक्षा 16 दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी. बोर्ड ने इस बार परीक्षा में बदलाव करते हुए हाईस्कूल की परीक्षा एक घंटे और अन्तर की परीक्षा डेढ़ घंटे में कराने का फैसला लिया है.
कोरोना संक्रमण के कारण सीआईएससीई बोर्ड ने हाईस्कूलऔर इंटर की परीक्षाओं में काफी बदलाव किया है. इस साल से 2021-22 सत्र में बोर्ड परीक्षा दो सत्रों में कराई जाएंगी. सीआईएसई के साथ यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड भी अब वर्ष में दो बार परीक्षाएं कराएंगे. सीआईएससीई ने अपना परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. साथ बोर्ड पूर्व में ही प्रथम सत्र का 50 फीसद पाठ्यक्रम जारी कर चुका है. इसी पाठ्यक्रम के आधार पर ही प्रथम सत्र का प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा. प्रथम सत्र में जितना पाठ्यक्रम पूछा जाएगा वह दोबारा द्वितीय सत्र की परीक्षा में नहीं पूछा जाएगा. द्वितीय सत्र की परीक्षा मार्च या अप्रैल 2022 में हो सकती हैं.
यूपी सरकार का आदेश, निकायों और जल निगम में हड़ताल पर 6 महीने तक बैन
हाईस्कूल सुबह 11बजे से
15 नवम्बर अंग्रेजी लैंग्वेज पेपर वन, 16 नवम्बर अंग्रेजी लिट्रेचर पेपर-2, 17 नवम्बर एनवायरमेंटल साइंस, 18 नवम्बर हिस्ट्री एण्ड सिविक्स पेपर 1, 22 नवम्बर मैथमेटिक्स, 23 नवम्बर जियोग्राफी पेपर 2, 25 नवम्बर हिन्दी, 26 नवम्बर ग्रप 3 इलेक्टिव के विविध पेपर, 29 नवम्बर फिजिक्स पेपर 1, 30 नवम्बर कॉमर्शियल स्टडीज एवं संस्कृत-फ्रेंच, 1 दिसम्बर केमेस्ट्री पेपर , 2 दिसम्बर बायोलॉजी साइंस पेपर 3, 3 दिसम्बर सेकेण्ड लैंग्वेज एवं 6 दिसम्बर इकोनॉमिक्स.
UP के कई जिलों में डेंगू का कहर, कानपुर में बुखार से 21 लोगों की मौत
इंटर दोपहर दो बजे से
15 नवम्बर अंग्रेजी पेपर 2, 16 नवम्बर अंग्रेजी पेपर 1, 17 नवम्बर इंडियन लैंग्वेज-मार्डन फॉरेज लैंग्वेज, 18 नवम्बर साइकोलॉजी, इलेक्ट्रीसिटी एण्ड इलेक्ट्रानिक्स, 20 नवम्बर इलेक्टिव अंग्रेजी, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, इंडियन म्यूजिक, वेस्टर्न म्यूजिक, 22 नवम्बर मैथमेटिक्स, 23 नवम्बर बिजनेस स्टडीज, 25 नवम्बर सोशियालॉजी, 26 नवम्बर फिजिक्स पेपर 1, 27 नवम्बर होम साइंस पेपर 1, 29 नवम्बर इकोनॉमिक्स, 30 नवम्बर बायोटेक्नोलॉजी, लीगल स्टडीज, 1 दिसम्बर फिजिकल एजुकेशन, 2 दिसम्बर पॉलिटिकल साइंस, 3 दिसम्बर कामर्स, 4 दिसम्बर मास मीडिया एण्ड कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग पेपर 1, 6 दिसम्बर केमेस्ट्री पेपर 1, 8 दिसम्बर बायोलॉजी पेपर 1, 9 दिसम्बर हिस्ट्री, 10 दिसम्बर एनवॉयरमेंटर साइंस पेपर 1, 13 दिसम्बर अकाउण्ट जियोमैट्रीकल एण्ड मैकेनिकल ड्राइंग, 15 दिसम्बर कम्प्यूटर साइंस, 16 दिसम्बर जियोग्राफी.
अन्य खबरें
UPSSSC: कनिष्ठ सहायक 536 पदों पर 15 सितंबर से इंटरव्यू, फुल डिटेल्स
वाराणसी डीएम ने किया हाईवे कार्य का औचक निरीक्षण, काम में लेटलतीफी से हुए नाराज
लखनऊ BJP कार्यालय में 9 सितंबर को बड़ी बैठक, स्वतंत्र देव सिंह करेंगे अध्यक्षता
7 साल की बच्ची रेप मामले में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई आरोपी को 20 साल की सजा, 30 हजार जुर्माना