ICSE, ISC Result: 10वीं-12वीं रिजल्ट कल 3 बजे होंगे घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Jul 2021, 6:26 PM IST
  • काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, (ICSE) के नतीजे 24 जुलाई को घोषित कर दिए जाएंगे. 
ICSE, ISC Result

ICSE 10वीं-12वीं के नतीजे 24 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, (ICSE) द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, वर्ष 2021 की परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) के परिणाम शनिवार 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. इस साल बोर्ड ने कोई परीक्षा आयोजित नहीं की और छात्रों के एकेडमिक प्रदर्शन का मूल्यांकन पर उनकी प्री बोर्ड परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया है.

शुक्रवार को बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा, "आईसीएसई और आईएससी वर्ष 2021 परीक्षाओं के परिणाम परिषद की वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. टेब्यूलेशन रजिस्टर स्कूलों के लिए करियर पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org www.results.cisce.org पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त किए जा सकते हैं.

ICSE, ISC Result 2021: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट कल इतने बजे होंगे घोषित

ऐसे करें चेक

छात्र सबसे पहले सीआईएससीई पोर्टल पर लॉग ऑन करें. 

अब छात्र पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें. 

स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा सहित आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

 अब सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट या एंटर पर क्लिक करें. 

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा और इसे डाउनलोड करें. इसके बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें