लखनऊ: ऑक्सीजन, दवा, शव एंबुलेंस की है जरूरत तो ये नंबर करेंगे मदद,DM ने किए जारी

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Apr 2021, 1:42 PM IST
  • लखनऊ में डीएम ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो कोरोना काल में लोगों की मदद कर सकें. मरीज की अस्पताल में देखभाल नहीं होने पर शिकायत के लिए ई-मेल आईडी और व्हॉट्सएप नंबर भी जारी किया है.
लखनऊ में जिलाधिकारी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिससे कोरोना काल में लोगों को मदद मिल सके.

लखनऊ. कोरोना काल में समस्याओं से निपटने के लिए हर कोई मदद कर रहा है ऐसे में सोशल मीडिया पर चारो तरफ मदद की गुहार से लेकर मदद करने वालों के नंबर फैले हुए हैं. वहीं लखनऊ के डीएम ने भी कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं जिससे परेशानी में फंसे लोगों की मदद हो सके. डीएम ने जो नंबर जारी किए हैं उनमें सैनिटाइजेशन, ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवा, अंतिम संस्कार, डेड बॉडी के लिए वाहन और किसी भी तरह की शिकायत की जा सकती है. पहले जारी किए नंबरों के साथ अब इन नए नंबरों पर भी मदद मिल पाएगी.

लखनऊ डीएम द्वारा जारी नए नंबरों की लिस्ट के अनुसार अगर आपको या आपके पहचान में किसी को दवा या ऑक्सीजन की जरूरत है तो 0522-2616161 या 18001805080 पर फोन कर सकते हैं. हर्स वाहन के लिए टोल फ्री नंबर 18001805780 पर फोन करें. अस्पताल में अगर कोई मरीज भर्ती है और उसकी देखभाल में किसी तरह की समस्या आ रही है तो शिकायत के लिए इस ईमेल आईडी पर मेल करें dmoffice.hospitalcomplain@gmail.com या इस व्हॉट्सएप नंबर पर मैसेज लिखकर भेजें 9454416482. इट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की हेल्पलाइन 0522-4523000 पर अतिरिक्त लाइन की व्यवस्था की गई है. 

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में लगेगा अब इतने दिनों का लॉकडाउन

यूपी में पिछले 24 घंटों में 29824 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं इससे ज्यादा मरीज 35903 स्वस्थ हुए हैं. इससे पहले एक दिन में 30 हजार से नीचे मामले 20 अप्रैल को आए थे. बता दें कि 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना से 266 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में मरने वालों की संख्या यह सबसे ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 3,00,041 है. 

योगी सरकार का फैसला- कोरोना वैक्सीन का निकलेगा ग्लोबल टेंडर, 9 करोड़ लोगों का टीकाकरण 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें