यूपी में अगर इन सरकारी टीचरों ने 15 दिन में नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी सैलरी
_1625912758452_1625912763948.jpeg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों ने यदि 15 दिन के भीतर अपने सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किये तो उनकी सैलरी रोक दी जाएगी. दरअसल, राज्य सरकार ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को अपनी हाई स्कूल की मार्कशीट और प्रमाण पत्र मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी.
स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद के आदेश के अनुसार सभी बुनियादी शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को केवल उन शिक्षकों का वेतन जारी करने के लिए कहा है जिन्होंने मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए अपनी हाई स्कूल की मार्कशीट और प्रमाण पत्र अपलोड कर दिए हैं. आपको बता दें यह शिक्षकों का एक ऑनलाइन डेटाबेस है. सितंबर 2019 से बार-बार निर्देशों के बावजूद कई शिक्षकों ने अपने दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड नहीं किए थे. जिसके चलते यह कदम उठाया गया है. आदेश में कहा गया है कि चूंकि शिक्षकों का अपना लॉगिन है, वे आसानी से अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते थे. आदेश का पालन नहीं करना शिक्षकों के ढुलमुल रवैये को दर्शाता है.
लखनऊ: सरकारी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार जारी, इलाज नहीं मिलने से OPD में मरीज
बताते चलें कि बुनियादी शिक्षा निदेशालय द्वारा 2 जुलाई को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की स्थिति रिपोर्ट दर्ज करने के बाद यह निर्देश जारी किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालयों में 21 हजार से अधिक सहायक शिक्षकों, 4 हजार प्रधान शिक्षकों और जूनियर स्कूलों में सभी सहायक शिक्षकों ने अभी तक अपनी हाई स्कूल की मार्कशीट और सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किए हैं.
अन्य खबरें
UP विधानसभा चुनाव में राजभर का ओवैसी से गठबंधन, नाराज समाज ने फूंका पुतला
UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: सरोजनीनगर में SP कैंडिडेट और BDC सदस्यों को भगाने का आरोप
लखनऊ में जमीन खरीदते वक्त नहीं होगी ठगी, LDA की खास पहल
ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने-हारने वालों को पुलिस निगरानी में पहुंचाएं घर: CM योगी