UP में अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
- मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों में यूपी के पूर्वांचल में हल्की बारिश व पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान नदी-नालों के पास जाने वाले आवश्यक रूप से सावधानी बरतें. पिछले 24 घंटों में भी यूपी के इलाकों बारिश देखने को मिली है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की व भारी बारिश हो सकती है. जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है. इसी के साथ पूर्वांचल में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यूपी में कई नदियां इन-दिनों ऊफान पर हैं. यमुना, चंबल अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इन नदियों के तटों पर बसे गांवों में पानी घुस आया है. ऐसे में नदी-नालों के पास रहने वालों को सावधान रहने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भी बारिश देखने को मिली है. लगातार हो रही बारिश से वराणसी में गंगा का जल स्तर बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश में बारिश से करीब 357 गांव प्रभावित हुए हैं. पूर्वांचल के बदायूं, गाजीपुर, बलिया समेत कई इलाकों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रदेश में बारिश से भारी नुक्सान हुआ है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. खेतों में पानी घुसने से फसलों को भी नुकसान हुआ है. लोग पशुओं और सामान को लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.
ग्राम समाज की खाली जमीन पर स्कूल-कॉलेज बनाएगी योगी सरकार, ये है प्लान
यूपी के पश्चिमी इलाकों की तो आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर आदि में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. बारिश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में फसलों नुक्सान हुआ है.
अन्य खबरें
वाराणसी में भारी बारिश से गंगा उफान पर, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी
राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
UP Weather Update: वेस्ट यूपी के इन इलाकों में पड़ेगी बारिश या धूप, मौसम का हाल
वेस्ट यूपी समेत कई इलाकों में 5 दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी