आगरा एक्सप्रेस वे पर मिलेगी तत्काल मदद, यूपी 112 सेवा की 18 गाड़ियां तैनात
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने आपात स्थिति में हाइवे पर तत्काल मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. प्रथम चरण में लखनऊ- आगर एक्सप्रेस वे पर 18 पीआरवी तैनात कर दी गई हैं.

लखनऊ: यूपी में हाइवे पर अब आपात स्थिति में भी तत्काल मदद पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आपात स्थिति में हाइवे पर तत्काल मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए पुलिस की आपात सेवा यूपी 112 को पेट्रोलिंग का दायित्व सौंपा गया है. प्रथम चरण में लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर 18 पीआरवी तैनात कर दी गई हैं.
डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर हाइवे के हॉट स्पॉट चिह्नित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही हाइवे पर स्थित हॉस्पिटल भी सूचीबद्ध किए जा रहे हैं. यूपी 112 ने ट्रायल के तौर पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मोर्चा भी संभाल लिया है. ट्रायल पूरा होने पर दूसरे चरण में यमुना एक्सप्रेस वे पर पीआरवी की तैनाती की जाएगी. संसाधनों की कमी के कारण अभी सभी हाइवे पर यह सुविधा देने में समय लगेगा.
मुख्तार अंसारी के 7 गुर्गों की संपत्ति खंगाल रही लखनऊ पुलिस
अभी जिलों में तैनात पीआरवी अगल-बगल से गुजरने वाले हाइवे पर दुर्घटना संबंधी सूचना पर मदद के लिए पहुंचती है लेकिन इसमें कभी-कभी ज्यादा समय लग जाता है. यूपी 112 के मुख्यालय पर मदद के लिए आने वाली इमरजेंसी कॉल पर पीआरवी को मौके पर भेजा जाता है.
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 17 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
जिलों की पुलिस के स्तर से हाइवे पर कुछ हॉट स्पॉट भी चिह्नित हैं. पीआरवी की तैनाती अक्सर इन्हीं हॉट स्पॉट के आसपास की जाती है. इसके अलावा ऐसे स्थानों पर भी की जाती है, जहां छेड़खानी या छिनैती जैसी आपराधिक घटनाएं होती हैं. यूपी 112 की भूमिका दुर्घटनाओं समेत ऐसे सभी मामलों में तत्काल मदद पहुंचाने की होती है.
अन्य खबरें
17 नवंबर : लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना फिसला चांदी महंगी, जानें आज का मंडी भाव
UP श्रम कल्याण परिषद करेगा बदलाव, अधिक श्रमिकों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
लखनऊ नगर निगम की स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी उछाल, 8.5 फीसदी की मिली बढ़त
दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर विवाद, फावड़े से किया वार, युवक की मौत