1 मई को UP के इन 7 जिलों में होगा 18+ वालों का टीकाकरण, क्या आपका शहर है शामिल

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Apr 2021, 8:57 PM IST
  • फर्स्ट फेज में केवल 7 शहरों में ही 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगाया जाएगा. प्रदेश सरकार ने फर्स्ट फेज में वैक्सीनेशन के लिए उन शहरों को चुना है, जहां एक्टिव केसों की संख्या 9 हजार से अधिक है. सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के कोरोना वायरस का टीकाकरण एक साथ न करवाकर थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर कराने का फैसला किया है.
वैक्सीनेशन सभी बड़े अस्पतालों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी होगा. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- देश भर में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी. उत्तर प्रदेश में भी रविवार से वैक्सीनेशन शुरू होगा. लेकिन फर्स्ट फेज में केवल 7 शहरों में ही 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगाया जाएगा. बता दें कि प्रदेश सरकार ने फर्स्ट फेज में वैक्सीनेशन के लिए उन शहरों को चुना है, जहां एक्टिव केसों की संख्या 9 हजार से अधिक है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस का टीकाकरण एक साथ न करवाकर थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर कराने का फैसला किया है. उन्होंने आगे बताया कि इस वृहद अभियान के पहले चरण में एक करोड़ टीका मिल रहा है.

कोरोना से उभरे सीएम योगी आदित्यनाथ, शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद

बताते चलें कि वैक्सीनेशन के लिए पहले चरण में सात जिलों का चयन किया गया है. पहले चरण में राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन होना है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह वैक्सीनेशन सभी बड़े अस्पतालों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा. प्रदेश में इसके लिए 50 लाख कोवैक्सीन और 50 लाख कोविशील्ड का ऑर्डर दिया गया है. इन सातों जिलों में हर केंद्र पर सीएमओ के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों को वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी रखने का निर्देश भी जारी किया गया है.

यूपी पुलिस भर्ती SI और ASI की आवेदन तारीखों में बदलाव, जानें नई डेट्स

HC की लखनऊ बेंच ने कोरोना से मौतों पर मुआवज़े की पीआईएल खारिज की

ऑक्सीजन की कमी के नाम पर मरीजों को भर्ती न करने पर होगी कार्रवाई: प्रभारी DM

यूपी: कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ी, इन चीजों पर भी रोक, पढ़ें गाइडलाइन

पेट्रोल डीजल 30 अप्रैल का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें