कानपुर: 7 हजार छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, वेलफेयर विभाग के काट रहे चक्कर

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 11:25 AM IST
  • यूपी के कानपुर जिले में करीब 7000 स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. स्टूडेंट्स काफी परेशान है. वेलफेयर विभाग के चक्कर काट रहे हैं. 
कानपुर में 7 हजार स्टूडेंट्स को नहीं मिली छात्रवृत्ति

यूपी के कानपुर जिले में करीब 7000 स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. ये स्टूडेंट्स समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट हैं. लेकिन उन्हें अबतक स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है. बजट कम होने के कारण सिर्फ छात्रवृत्ति ही खातों में भेजी गई है. शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ ही नहीं दिया गया. समाज कल्याण विभाग ने कानपुर जिले के लगभग 52 हजार स्टूडेंट्स के एप्लिकेशन निदेशालय भेजे थे. जिसमें से 44778 छात्रों के फॉर्म जांच के बाद सही पाए गए.

22254 छात्र अनुसूचित जाति और 22524 छात्र जनरल वर्ग के थे. शासन की ओर से अनुसूचित जाति के 18373 और सामान्य जाति के 19315 छात्रों को पैसा भेजा गया. बाकी बचे 7090 स्टूडेंट्स को योजना का लाभ ही नहीं मिल पाया. स्टूडेंट्स समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनके सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है. इसके कुछ कारण ये भी रहे हैं कि बैंकों के विलय होने से कई छात्रों की खाता संख्या बदल गई.

LDC भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करने की तारीख घोषित

मुलायम सिंह महाविद्यालय के करीब 101 स्टूडेंट्स और बृहस्पति महिला महाविद्यालय के 26 स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति नहीं मिला. सभी के खाते यूनाइटेड मर्केंटाइल बैंक में थे. बैंक मर्ज होने पर सभी के खाते बदल गए. अब स्कूल प्रबंधन हाथ खड़े कर रहा है. पटल प्रभारी भी छात्रों को सही जवाब नहीं दे रहे हैं. बजट के अभाव में सभी छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. हालांकि निदेशालय को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति देने की मांग की है

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें