लखनऊ: हवाला कारोबारी के परिसर से तीन करोड़ नकदी बरामद, आयकर विभाग ने मारा छापा
- राजधानी लखनऊ के रकाबगंज में एक हवाला कारोबारी के परिसर से करीब तीन करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई है. आयकर विभाग की चार से पांच टीमें देर बीते शनिवार देर रात तक हवाला कारोबारियों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छानबीन करती रहीं. नेहरू क्रॉस के पास स्थित परिसर को सील कर दिया गया है. पुलिस ने इस इमारत को घेर रखा है, साथ ही इमारत में और कुछ दुकानें हैं, जहां सर्च ऑपरेशन जारी है

राजधानी लखनऊ के रकाबगंज में एक हवाला कारोबारी के परिसर से करीब तीन करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई है. आयकर विभाग की चार से पांच टीमें देर बीते शनिवार देर रात तक हवाला कारोबारियों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छानबीन करती रहीं. नेहरू क्रॉस के पास स्थित परिसर को सील कर दिया गया है. पुलिस ने इस इमारत को घेर रखा है, साथ ही इमारत में और कुछ दुकानें हैं, जहां सर्च ऑपरेशन जारी है.
आयकर अफसरोें की टीम ने ये कार्रवाई गोंडा में 21 जनवरी को 65 लाख रुपये की नकदी बरामद होने के बाद शुरू की है. माना जा रहा है कि हवाला कारोबार का यह बड़ा रैकेट है, जिसका नेटवर्क पूरे यूपी में कई जिलों तक फैला हुआ है. चुनाव में धन का अवैध रूप से प्रयोग करने के लिए इस नेटवर्क का सहारा लिया जा रहा था.
आयकर विभाग ने जारी किए इनकम टैक्स रिफंड, अगर आपके खाते में नहीं पैसा तो ऐसे करें चेक
सूत्रों ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में यह कार्रवाई आयकर विभाग की जांच इकाई की टीम ने बीते शनिवार को पुराने शहर स्थित रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले हवाला कारोबारियों के ठिकानों (घर एवं दुकान) पर शुरू की थी जो शनिवार पूरी रात एवं रविवार को पूरे दिन चली. इस जांच के दौरान एक कारोबारी के घर से लगभग 30 लाख एवं दूसरे के घर से 2.75 करोड़ रुपये का कैश मिला.
आयकर अफसरों ने भारी तादाद में घर से बरामद कैश पर कारोबारियों से स्रोत का साक्ष्य मांगा जो नहीं दे सके तो इस कैश को अफसरों ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है. हालांकि आयकर विभाग ने आधिकारिक रूप से पत्रकारों को कोई जानकारी नहीं दी. जबकि आयकर अफसरों की टीम जांच की कार्रवाई रविवार देर रात तक करती रही.
कानपुर: इत्र-जूते के बाद अब मटर और दाल के कारोबारियों के ठिकानों पर IT छापेमारी
राजधानी का यहियागंज आयकर विभाग में पहले से ही चर्चित है. ये यहियागंज कुछ कारोबारियों के चलते हवाला के धंधे का गढ़ है. आयकर विभाग ने इससे पहले भी नोट बंदी के दौरान 500 एवं 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने के खेल का खुलासा होने पर अफसरों की टीम ने तब भी छापामारी की थी. गोंडा में चावल की बोरी में भर करके ले जा रहे 65 लाख की बरामदगी के बाद यहियागंज एवं रकाबगंज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है.
अन्य खबरें
राजनितिक दलों के चुनावी खर्चों पर निगेहबानी के लिए INCOME TAX और GST की टीम सक्रिय
Vigilance Raid : पहले ही घंटे में इंजीनियर के घर सें मिली 50 लाख कैश, निगरानी टीम हैरान
दबंग-2 पान मसाला के बाद अब बंगाली तंबाकू के मालिक के घर इनकम TAX का छापा
फर्जी RTO बूथ खोलकर ऑनलाइन रोड TAX वसूलने वाला गैंग पकड़ा गया, मुख्य आरोपी फरार