एक क्लिक में चेक करें अपने नाम पर जारी मोबाइल नंबर, आपकी ID पर ठगों ने तो नहीं लिया कनेक्शन
- दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल की शुरुआत की है. जिसकी मदद से बड़ी आसानी से हम जान सकते हैं कि मेरे आधार पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं. वहीं, इस पोर्टल की मदद से हम उनमें से जो हमारे नंबर नहीं है या जिन्हें हम उपयोग नहीं करते हैं उन्हें बैन भी कर सकते हैं.

लखनऊ. मोबाइल ठगी से जुड़े मामले आए दिन सामने आते हैं, जिनमें शिकायत करने पर पता चलता है कि मोबाइल सिम किसी और के नाम पर दर्ज है और उसे कोई अपराधी यूज कर रहा है. वहीं, कई अपराधों में भी फर्जी सिम इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है, लेकिन अब इस तरह के अपराधों पर रोक लगाने के लिए दूरसंचार विभाग (DOT) ने टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की है जिसकी मदद से हम यह अब एक क्लिक से जान सकते हैं कि आपके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है इतना ही नहीं. आप उन नंबरों का पता लगाने के साथ जो नंबर आपके नहीं या जिन्हें आप यूज नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद भी कर सकते हैं. इससे आपकी आईडी का कोई गलत इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर नहीं ले सकेगा.
कम होंगे ऑनलाइन ठगी और अपराध
फर्जी सिम कार्ड का उपयोग सिर्फ ऑनलाइन ठगी नहीं बल्कि कई गंभीर अपराधों के लिए भी किया जाता है. जिसमें अधिकांश अपराधियों के पास दूसरी के आईडी के सिम मिलते हैं. इस सुविधा के आने बाद से हम आसानी से अपनी आईडी पर दर्ज सिम की जानकारी कर सकेंगे. यदि कोई सिम फर्जी मिला तो उसको हम उसी पोर्टल में मौजूद ऑप्शन का उपयोग कर आसानी से बैन कर सकते हैं. जिससे ऑनलाइन ठगी पर रोक लगेगी क्योंकि ऑनलाइन ठग हमेशा फर्जी आईडी का ही इस्तेमाल करते हैं. इस पर दी जानकारी के अनुसार ये सुविधा केवल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए है. हालांकि इसमें अन्य शहरों के भी नंबर चेक किए जा सकते हैं.
शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर करो कार्रवाई, नहीं तो वेतन से कटेगा प्रति शिकायत 500 रुपये
इन स्टेप को फॉलो कर जानें रजिस्टर्ड नंबर
-सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर पर इस लिंक https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php को खोलना होगा.
-एक साइट खुलेगी. जिसके बाद आपको अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर इस पर दर्ज करना होगा.
-फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे साइट पर लिखने के बाद एक नया इंटरफेस खुल जाएगा.
-वहां आपको वो सभी नंबर दिखेंगे जो आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड हैं.
-उनमें जिन नंबरों को आप ब्लॉक करना चाहते हैं. उनको सिलेक्ट करके आप उन्हें ब्लॉक भी कर सकते हैं.
अन्य खबरें
हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चे खाएंगे पिस्ता-बादाम, बनेगा नया मेन्यू
UPSC EPFO Exam: 5 सितंबर को होगी UPSC EPFO परीक्षा, जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी
UP सरकार देगी निकाय कर्मियों के सीधे खाते में सैलेरी, ई-वेतन साफ्टवेयर होगा शुरू