SBI बैंक में घर बैठे पैरेंट अपने बच्चों के लिए खोल सकते हैं बचत खाता

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Jul 2021, 3:05 PM IST
  • अब घर बैठे आप अपने बच्चों के लिए बचत खाता खोल सकते हैं. इसके साथ ही आपको कई सुविधा मिलेगी.
SBI बैंक में घर बैठे पैरेंट अपने बच्चों के लिए खोल सकते हैं बचत खाता

माता-पिता अब अपने बच्चों के लिए बचत खाता खुला सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नाबालिगों के लिए ‘Pehla Kadam’ और ‘Pehli Udaan’ नाम से बचत खाता खोलने की सुविधा है. इस खाते को खुलवाने में कई फायदे हैं, इसे मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैकिंग से भी किया जा सकता है. इस सुविधा का उद्देश्य है बच्चों की आदत को सुधारना और पैसे को बचाना है. आइए जानते हैं इस खाते के बारे में बिस्तार से.

खाते में दी जाएगी ये सुविधा

खाते में आपको फोटो एटीएम-कम-डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी.

'पहला कदम' खाते के लिए निकासी सीमा 5,000 रुपये है.

खाते में मासिक अवरेज बैलेंस रखने का झंझट नहीं है.

इस खाते में नाबालिग और अभिभावक के नाम से कार्ड जारी किए जाएंगे.

ISRO Job 2021: इंजीनियरिंग और डिप्लोमा वालों के लिए इसरो में नौकरी करने का मौका

पहली उड़ान के लिए भी निकासी सीमा 5,000 रुपये है.अधिकतम 10 लाख रुपये बैलेंस रख सकते हैं.चेक बुक की सुविधा दोनों तरह के खातों के साथ उपलब्ध है.माता-पिता/अभिभावकों के लिए ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी.मोबाइल बैंकिंग सुविधा के साथ टॉप अप जैसे सीमित लेनदेन कर सकते हैं. प्रति दिन लेनदेन की सीमा 2,000 रुपये है.

कैसे खुलेगा खाता

इसके लिए आपको SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा.

इसके बाद पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें।

अकाउंट्स टैब पर क्लिक कर सेविंग अकाउंट ऑफ माइनर्स का ऑप्शन चुनना होगा.

अप्लाई नाउ पर क्लिक करें, फिर आपको डिजिटल और इंस्टा सेविंग अकाउंट का एक पॉप-अप फीचर्स दिखाई देगा.

Open a Digital Account के टैब में क्लिक करना है.

इसके बाद Apply now क्लिक कर अगले पेज पर जाएं.

अकाउंट ओपन करने के लिए अपनी पूरी जानकारी भरे.

प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक बार SBI के ब्रांच में जाना जरूरी है.

इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके से SBI के ब्रांच में भी जाकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें