सपा नेताओं, व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों का घपला मिला: आयकर विभाग

Smart News Team, Last updated: Tue, 21st Dec 2021, 11:02 PM IST
  • आयकर विभाग की उत्तर प्रदेश के लखनऊ,मैनपुरी,मऊ समेत कोलकाता, बेंगलुरु, एनसीआर में 30 ठिकानों पर की गई छापेमारी में कुल 1.12 करोड़ कैश मिला है. इसके साथ इनकम टैक्स की इस छापेमारी में करोड़ों की अघोषित आय के सबूत भी मिले है.
आयकर विभाग के रेड में सभी ठिकानों से 1.12 करोड़ कैश मिला, करोड़ें की अघोषित आय के सबूत मिले

लखनऊ. आयकर विभाग ने दो दिन पहले उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में उद्योगपतियों, बडे़ ठेकेदारों और नेताओं के यहाँ पर छापेमारी किया है. जिसमे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेय यादव के करीबी जैनेंद्र यादव व सपा राष्ट्रिय प्रवक्ता राजीव राय के घर पर भी छापेमारी की थी. इनकम टैक्स की रेड के लेकर विभाग की तरफ मंगलवार को एक प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है. जिसके अनुसार सपा नेताओं ,व्यापारी के ठिकानों पर आयकर छापे में करोड़ो का घपला मिला है. आयकर विभाग की लखनऊ,मैनपुरी,मऊ, कोलकाता, बेंगलुरु, एनसीआर में 30 ठिकानों पर कार्यवाई हुई है.

आयकर विभाग प्रेस रिजीज के अनुसार छापेमारी में फर्जी रसीदे, अघोषित निवेश, दस्तखत किए चेक्स, अघोषित आय के सबूत मिले है. इसके साथ ही इनकम टैक्स की टीम को 86 करोड़ की अघोषित आय के प्रमाण, 68 करोड़ की अघोषित आय को कुबूल किया गया है. इसके साथ ही इन ठिकानों से आयकर विभाग को 150 करोड़ रकम के इस्तेमाल के कागज़ नही मिले. वहीं एक अन्य ठिकाने से 12 करोड़ का अघोषित निवेश के साथ 3.5 करोड़ की बेनामी सम संपत्ति मिली है.

योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए जनवरी में कितनी बढ़कर आएगी सैलरी?

इसके साथ आयकर विभाग को कोलकाता में ठिकानों पर मारी गई रेड से 40 करोड़ के बोगस कैपिटल शेयर मिला है. साथ ही 154 करोड़ का असुरक्षित लोन फर्जी कम्पनियों से दिखाए गए मिले है. वहीं इस छापेमारी में कुल ठिकानों से 1.12 करोड़ कैश मिला है. वहीं बेंगलुरु के ठिकाने से फेमा का उल्लंघन कर 80 लाख का दान के प्रमाण मिला है. साथ ही 10 करोड़ की कैपिटेशन फीस के प्रमाण भी मिले है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें