इनकम टैक्स रिटर्न ITR भरने की डेडलाइन 15 मार्च 2022 तक बढ़ी
- केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है. आयकर दाता 15 मार्च 2022 तक आईटीआर भर सकते हैं.

लखनऊ: केंद्र सरकार ने आयकर दाताओं को राहत देते हुए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने की डेडलाइन 15 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. हालांकि केंद्र सरकार का ये फैसला चौंकाने वाला है. पिछले दिनों सरकार की ओर से कहा गया था कि ITR भरने की डेडलाइन को 31 दिसंबर 2021 से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा 15 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 किया गया है. इन टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख भी 28 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 15 मार्च 2022 की गई है. इसका फायदा उन करदाताओं को होगा, जिन्हें आईटीआर भरने के लिए ऑडिट की जरूरत होती है.
इंस्टाग्राम पर 1 पेड पोस्ट छापने के 5 करोड़ वसूलते हैं विराट कोहली, प्रियंका का चार्ज 3 करोड़
CBDT ने मंगलवार को प्रेस रिलीज के जरिए इस बारे में जानकारी की. बोर्ड ने कहा कि कोविड के चलते और ई-फाइलिंग में आ रही दिक्कतों के चलते आयकरदाताओं को परेशानी हो रही थी. इसलिए असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की तारीख आगे बढ़ाई गई है.
अन्य खबरें
शरद पवार का ऐलान- अखिलेश यादव की सपा के साथ यूपी चुनाव लड़ेगी NCP
IPL 2022 : कौन खिलाड़ी होंगे लखनऊ टीम का हिस्सा, जानने के लिए देंखे पूरी डिटेल
IPL में खेलेंगी लखनऊ और अहमदाबाद की टीम, BCCI से मिली औपचारिक मंजूरी
UP चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद 3 विधायकों ने छोड़ी भाजपा, सपा में जाएंगे