जरूरी खबर: 31 दिसंबर तक नहीं भरा ITR तो लगेगा भारी जुर्माना, जानें डिटेल्स
- समय पर इनकम टैक्स न भरने से 10 हजार जुर्माना लगेगा. इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है. समय पर आईटीआर भरने से मिलते है फायदे.

लखनऊ. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 है. यदि आप किसी कारण से समय पर इनकम टैक्स नही भरते है तो भारी जुर्माना भरना पड़ता है. जबकि कुछ और पेनाल्टी का सामना भी करना पड़ सकता है. इस परिस्थिति में सलाहकार सलाह देते है कि अंतिम समय का इंतज़ार न करें समय पर आईटीआर भरके उठाये लाभ. समय पर आईटीआर भरने से मिलते है ये फायदे.
समय पर आईटीआर भरने से जुर्माने से बचा जा सकता है. यह रकम 10 हजार रुपए तक हो सकती है. अगर देर करेंगे, तो आयकर विभाग ऐक्शन लेते हुए फाइन लगा देगा. जो लोग वक्त पर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते हैं, तो आईटी विभाग उन्हें नोटिस भेजकर अलर्ट भी करता है. ऐसी स्तिथि में किसी जुर्माने से बचने के लिए समय पर इनकम टैक्स भर देना चाहिए. टाइम पर आईटीआर भरने से ब्याज से बचा जा सकता है. दरअसल, नियम कहता हैं कि अगर किसी टैक्सपेयर ने एडवांस टैक्स नहीं भरा है या फिर देनदारी से 90 फीसदी कम कर चुकाया है, तब उसे एक फीसदी प्रति महीने का इंट्रेस्ट पेनाल्टी के तौर पर चुकाना पड़ता है. यह ब्याज सेक्शन 234बी के तहत लगता है, जिससे वक्त पर आईटीआर दाखिल कर बचा जा सकता है. वक़्त पर आईटीआर भरने से कई तरह की छूट मिल सकती है. इनमें धारा 10ए, धारा 10बी, धारा-80आईए, 80आईएबी, 80आईसी, 80आईडी और 80आईई के तहत मिलने वाली छूट शामिल है, जो टाइम पर आईटीआर भर कर आप पा सकेंगे.
लखनऊ: 10 दिन पहले चोरी हुआ मिराज फाइटर प्लेन का टायर सड़क किनारे मिला
इन चीजों का रखें खास ध्यान:
1. ITR फाइलिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत न आये इसलिए कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) लिंक करना होगा.
2. जिस बैंक खाते में आप रिफंड चाहते हैं, उसे प्रीवैलिडेट करना रहेगा.
3. फाइलिंग से पहले सही आईटीआर चुनें. वरना आपका दाखिल फॉर्म गड़बड़ माना जाएगा. ऐसी स्तिथि में आपको दोबारा आईटीआर भरना होगा.
4. अपने रिटर्न को e-Verify Now के ऑप्शन पर जाकर वेरिफाई भी कर लें.
अन्य खबरें
IAS नहीं बन पाई तो पति छोड़ रहा साथ, भेजा तलाक नोटिस, कोर्ट पहुंची महिला
बीयर की कैन में घुस गया जहरीला कोबरा सांप, वीडियो में देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन
कोरोना वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ाः बिना टीके लगे ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए सर्टिफिकेट
वारणसी में 14 दिसंबर को PM मोदी का दौरा, समीक्षा करने पहुंचे CM योगी ने दिए ये निर्देश