लखनऊ IPL टीम में ये बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं गैरी कस्टर्न और आशीष नेहरा
- आईपीएल 2022 में पहली बार एंट्री करने जा रही लखनऊ IPL टीम के साथ भारत क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कस्टर्न बतौर कोच जुड़ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे आशीष नेहरा से भी बात की जा रही है.

लखनऊ. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान कर दिया है कि IPL 2022 का महामुकाबला भारत में ही खेला जाएगा. ऐसे में इस बार नई एंट्री करने जा रही लखनऊ और अहमदाबाद टीम को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव गोयनका ग्रुप की लखनऊ आईपीएल टीम साउथ अफ्रीकी प्लेयर और 2011 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कोच रहे गैरी कस्टर्न को अपना कोच बना सकती है. साथ ही खबर है कि आशीष नेहरा को भी टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि, अभी इस मामले में टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
आईपीएल में एंट्री करने जा रही लखनऊ टीम सबसे महंगी टीम में से एक है. संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने इसे सात हजार 90 करोड़ की बोली में खरीदा था. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की ओर से गैरी कस्टर्न को अप्रोच किया गया है और वहीं आशीष नेहरा से भी इस मामले में संपर्क किया गया है. अगर खबर सच है तो दोनों दिग्गजों के हाथों टीम की कमान होगी. कयास तो ये भी हैं कि केएल राहुल को टीम लाकर कप्तानी सौंपी जा सकती है. हालांकि, अभी इस बात की भी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
क्या 'लखनऊ यूनाइटेड' होगा यूपी की पहली IPL टीम का नाम ? वायरल सच्चाई जानें
मालूम हो कि गैरी कस्टर्न साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं जो साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे. वहीं आशीष नेहरा की बात करें तो नेहरा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रह चुके हैं और वर्ल्ड क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.
अन्य खबरें
भारतीय डाक समेत कई सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें डिटेल
CM योगी ने यूपी को दी 15 BSL-2 लैब की सौगात, 310 विशेषज्ञ डाक्टरों को दिया नियुक्ति पत्र
'अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है,' इस कविता के साथ CM योगी ने PM संग साझा की फोटो
UPTET Admit Card 2021: यूपीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड