Indian Navy MR Musician Recruitment: नेवी संगीतकार नाविक पद के लिए आवेदन शुरू, देंखे डिटेल्स
- भारतीय नौसेन ने संगीतकार पद के लिए भर्ती निकाली है. Indian Navy MR Musician Recruitment 2021 के लिए 33 रिक्तियों पर आवेदन मांगा गया है.

लखनऊ. भारतीय नौसेना ने संगीतकार नाविक के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना एमआर संगीतकार भर्ती 2021 के लिए 02 अगस्त 2021 से 06 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार इसका आवेदन भारतीय नौसेना के आधिकारिक वेबसाइट यानी https://www.joinindiannavy.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नेवी संगीतकर पद के लिए कुल 33 रिक्तियों पर आवेदन मांगा गया है.
इसके लिए नौसेना ने शिक्षण योग्यता भी तय की है. नौसेना के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उसे टेम्पो, पिच और एक पूरा गाना गाने में सटीकता के साथ संगीत के लिए ऑरल एप्टीट्यूड में दक्षता होनी चाहिए. साथ ही भारतीय या विदेशी मूल के किसी भी उपकरण को बजाना आना चाहिए. वहीं उसे अज्ञात नोटों को उपकरण के साथ मिलाना, तैयार टुकड़ा, भारतीय शास्त्रीय / सारणी / स्टाफ नोटेशन की दृष्टि पढ़ना, स्केल / राग / ताल और बुनियादी का प्रदर्शन भारतीय या अंतर्राष्ट्रीय संगीत का सिद्धांत भी आना चाहिए.
NCHMCT JEE 2021 Admit Card: एनसीएचएमसीटी जेईई एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नौसेना संगीतकार भर्ती में चयन उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग संलग्न संगीत प्रमाणपत्रों के आधार पर की जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों का फिटनेस टेस्ट भी किया जाएगा. जिसमे उम्मीदवारों से 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़, 20 स्क्वाट (उथक बैठक) और 10 पुश-अप कराए जाएंगे. सभी परीक्षाओं को पास करने वालों का चयन होने के बाद उन्हें प्रशिक्षण अवधि के दौरान 14,600 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनकी सैलरी 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक होगी.
अन्य खबरें
Oil India Jobs: ऑयल इंडिया ने बंपर पदों पर निकाली भर्ती, जानें इंटरव्यू डेट
Govt Jobs: SSC की 25 हजार पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई
NABARD Jobs 2021: नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर पद पर बंपर भर्तियां, करें आवेदन
IAF job 2021: भारतीय वायुसेना ग्रुप C भर्ती, 10वीं-12वीं पास कर सकते हैं आवेदन