पोस्ट ऑफिस की लाभकारी योजना, रोजाना 100 रुपए निवेश कर 5 साल बाद पाए 20 लाख

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 8th Nov 2021, 10:22 AM IST
  • डाक विभाग(Post Office) की तरफ लोगों के लिए कई लाभकारी योजना चलाई जाती है. जिसमें छोटा-छोटा निवेश कर लाखों रुपए कमा सकते है. ऐसी ही नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्किम है. जिसमें रोजाना 100 रुपए निवेश कर 5 साल बाद 20 लाख रुपए कमा सकते है.
पोस्ट ऑफिस की लाभकारी योजना, रोजाना 100 रुपए निवेश कर 5 साल बाद पाए 20 लाख

लखनऊ. भविष्य को आर्थिक रूप सुरक्षित बनाने के लिए डाक विभाग के योजनाए चला रहा है. जिसमें छोटा निवेश कर कुंच सैलून में ही लाखों और करोड़ो कमा सकते है. जिसमें से एक है नेशन सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम है. जिसमें रोजाना 100 रुपए निवेश कर पांच साल बाद 20 लाख रुपए पा सकते है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी पोस्ट आफिस में एनएससी खाता खोलवालर निवेश करना शुरू कर सकते है.

डाक विभाग के द्वारा चल रही इस योजना के तहत पांच साल में लाखों कमा सकते है. वहीं एनएससी योजना पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. दरअसल आपका पैसा पोस्ट आफिस के पास सुरक्षित रहेगी. इतना ही नही. डाक विभाग की यह योजना बिना किसी जोखिम के निवेश कर सकते है. यह योजना पांच साल की होती है. अगर चाहे तो इसे बीच मे तोड़कर अपनी रकम निकाल भी सकते है. जिसके लिए शर्ते लागू है.

69,000 शिक्षक भर्ती कैंडिडेट ने BJP कार्यालय पर किया प्रदर्शन, आरक्षण लागू करने की मांग

एनएससी योजना के बारे में बता दें कि इस स्कीम के योजना तहत 100 प्रति माह निवेश से शुरू कर सकते है. डाक विभाग इस योजना में सालाना 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करती है. साथ ही आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए की छुट भी ले सकते है. वहीं 6.8 ब्याज दर से पांच साल बाद 20.58 लाख रुपए की राशि मिलेगी. वहीं इस योजना में 5 साल में 15 लाख रुपए निवेश कर 6 लाख रुपए कमा सकते है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें