Lucknow IPL Team: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का Logo आया सामने, देखें लुक
- IPL 2022 की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोमवार की शाम को अपना लोगों जारी कर दिया है. लोगो जारी करने से पहले लखनऊ टीम ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी.

लकनऊ. इंडियन प्रीमियम लीग IPL में शामिल हुई नै टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का सोमवार की शाम 5 बजे लोगों जारी कर दिया है. इसके बारे में जानकारी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने ट्वीट करके दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट कर लिखा कि Watch out for this space आईपीएल की इस नई टीम की नाम की घोषणा भी हाल ही में की गई है. लखनऊ टीम के नाम की घोषणा फ्रेंचाइजी के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने एक वीडियो जारी करके दी थी.
आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स नाम सुझाने के लिए फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए किया था. लेकिन थोड़ी देर बाद खुद ही नाम का ऐलान कर दिया था. टीम का नाम की घोषणा फ्रेंचाइजी के मालिक डॉ संजीव गोयनका ने एक वीडियो मैसेज जारी किया. साथ ही कहा कि बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने नाम सुझाए. कई लाख लोगों ने नए नाम को लेकर सुझाव दिए जिसके आधार पर लखनऊ सुपर जायंट्स नाम को चुना गया है.
Soaring towards greatness. 💪🏼
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 31, 2022
Lucknow Super Giants is all set to stretch its wings. 🔥
Prepare for greatness! 👊🏼#LucknowSuperGiants #IPL pic.twitter.com/kqmkyZX6Yi
Video: संसद भवन के बाहर स्मृति ईरानी ने मुलायम सिंह यादव के छुए पैर, SP नेता ने दिया आशीर्वाद
आईपीएल की इस नई टीम में केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में टीम में जोड़ा गया है. वहीं केएल राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान भी बनाया गया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद केएल राहुल अब तक के सबसे महंगे खिलाडी बन गए है. वहीं इससे पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे.
अन्य खबरें
लखनऊ: दारोगा के साथ बेडरूम में थी पत्नी, अचनाक घर पहुंचा इंजीनियर पति और फिर...
लखनऊ : नेशनल पीजी कॉलेज में 8 फरवरी से दोबारा शुरु होंगे सेमेस्टर एग्जाम
यूपी चुनाव: AIMIM ने 12 उम्मीदवारों के साथ सातवीं लिस्ट की जारी, लखनऊ से इन्हें टिकट