खुशखबरी ! पोस्ट ऑफिस से भी रेल यात्रा के लिए बुक करा सकेंगे टिकट

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 3:31 PM IST
  • रेलवे की तरफ से उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल रेल प्रशासन, यूपी के करीब 9147 पोस्ट ऑफिसों में रेल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी कर रही है. ये जानकारी रेलवे के अधिकारी के हवाले से मिली है.
पोस्ट ऑफिस से भी ले सकेंगे रेल यात्रा टिकट

लखनऊ. रेलवे की तरफ से उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल रेल प्रशासन ने यूपी के करीब 9147 पोस्ट ऑफिसों में रेल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी कर रही है. ये जानकारी रेलवे के अधिकारी के हवाले से मिली है. गुरूवार को राजधानी लखनऊ के जनरल पोस्ट ऑफिस (GPO) में आयोजित एक समारोह में कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए यूपी के इन डाकघरों में IRCTC की इस नई ई-टिकटिंग सुविधा को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लॉन्च किया गया है. पोस्ट ऑफिसों में टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाने से दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्र के रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

इसकी शुरूआत हो जाने से अब आपको रेल टिकट बुक कराने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी. लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर आसानी से टिकट ले सकेंगे. इंडियन रेलवे ने रेल यात्रियों की सहुलियत और उनकी जरूरतों को देखते हुए ये सुविधा देने का फैसला किया है. रेलवे की टिकट बुकिंग का कामकाज देखने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC ने इस नई सुविधा की शुरूआत की है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार का तोहफा, बिजली बिल होंगे आधे

बता दें कि ये सराहनीय कदम रेलवे की आधुनिकीकरण योजना का एक अहम हिस्सा है. जिसके तहत भारतीय रेलवे, पोस्टल डिपार्टमेंट की मदद देश भर के पोस्ट ऑफिसों में ट्रेन टिकट रिजर्वेशन की सुविधा का शुरूआत कर रही है.

रेलवे अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इस सुविधा की शुरुआत में यूपी के करीब 9147 पोस्टऑफिसों में टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस सुविधा से लोगों का बहुत समय बचेगा क्योंकि उन्हें ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए स्टेशन या उनके एजेंटों के पास नहीं जाना पड़ेगा. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने कहा कि रेल मंत्री ने राज्य की राजधानी में स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में गोमती नगर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित दूसरे प्रवेश द्वार सहित टर्मिनल सुविधाओं और कोचिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. आगे उन्होंने बताया कि गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी-बिछिया पैसेंजर ट्रेन और कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त मेमू ट्रेन का भी उद्घाटन किया.

.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें