यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, कोहरे के चलते रेलवे ने अयोध्या-लखनऊ रूट की 20 ट्रेनें की निरस्त, मिलेगा रिफंड

Uttam Kumar, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 12:50 PM IST
  • रेलवे ने ठंड में लगने वाली कोहरे को देखते हुए अयोध्या-लखनऊ रूट पर चलने वाली 20 ट्रेनें निरस्त कर दी है. निरस्त की गई ट्रेनो में जो यात्री पहले ही बुकिंग करवा चुके, उनका किराया वापस किया जाएगा. 
कोहरे के कारण रेलवे ने अयोध्या-लखनऊ रूट पर चलने वाली 20 ट्रेनें को निरस्त कर दिया है. (फाइल फोटो)

लखनऊ. रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने कोहरे को देखते हुए अयोध्या-लखनऊ रूट पर चलने वाली करीब 20 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. रेलवे आधिकारियों के अनुसार इनमें से कुछ ट्रेनों के परिचालन को फरवरी तक और कुछ ट्रेनों के परिचालन को मार्च तक बंद किया गया है. अयोध्या स्टेशन अधीक्षक (station superintendent) विनोद कुमार के अनुसार निरस्त की गई ट्रेनो में जो यात्री बुकिंग करवा चुके थे उनका किराया वापस किया जाएगा.

दरअसल ठंड के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेन अक्सर लेट ही जाया करती थी. इससे निपटने के लिए रेलवे ने अयोध्या-लखनऊ रूट पर 20 ट्रेनों के परिचालन को बंद करने का फिसल किया है. कोरोना महामारी के बाद अभी तक रेलवे का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया था. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ठंड के मौसम में बहुत सारे लोग छुट्टी मनाने बाहर जाते हैं. इसके लिए कई लोगों ने पहले ही बुकिंग करवा रखी थी. लेकिन ट्रेन के निरस्त हो जाने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 

'पीएम गति शक्ति' सम्मेलन में CM योगी ने कहा- UP में बेहतर हुई कानून व्यवस्था

ठंड को देखते हुए 1 दिसंबर से ही कई ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है. कई अन्य ट्रेनों का संचालन इस सप्ताह से बंद हो जाएगा.  

निरस्त हुई ट्रेनों की सूची 
वाराणसी-बरेली - 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
बरेली-वाराणसी - 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
लखनऊ-छपरा  -  01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-लखनऊ  -  01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-फरुखाबाद -  02 दिसंबर से 01 मार्च तक
फरुखाबाद-छपरा -  03 दिसंबर से 02 मार्च तक
कामाख्या-भगत की भवानी - 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक

Corona Omicron Variant: UP में नई गाइडलाइन जारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर टीम अलर्ट
भगत की भवानी-कामाख्या - 08 दिसंबर से 02 मार्च तक
ड्रिब्रूगढ़-अमृतसर - 09 दिसंबर से 24 फरवरी तक
अमृतसर-ड्रिब्रूगढ़ -11 दिसंबर से 26 फरवरी तक
दिल्ली-आजमगढ़ - 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
आजमगढ़-दिल्ली - 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
धनबाद-फिरोजपुर - 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक
फिरोजपुर-धनबाद (डेली) 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक
मऊ-आनंद बिहार (वीकली) 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक
आनंद बिहार-मऊ (वीकली) 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक
पटना-कोटा (डेली) रूट डायवर्ट
कोटा-पटना (वीकली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
टाटा-अमृतसर (वीकली) 30 नवंबर से 01 मार्च तक
अमृतसर-टाटा (वीकली) 02 दिसंबर से 03 मार्च तक निरस्त रहेगी. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें