लंबी दूरी की ट्रेनों में अब बिना आरक्षण के जनरल टिकट पर होगा सफर, जानें डिटेल्स
- रेलवे बोर्ड के पत्र के मुताबिक नियमित ट्रेन नंबरों के साथ पहले से बहाल ट्रेनों में कोविड के पूर्व लागू द्वितीय श्रेणी के कोच के लिए आरक्षित व अनारक्षित लागू नियम पुनर्बहाल किए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को यह फायदा होगा कि जनरल बोगियों में यात्रा के लिए अब पहले की तरह आरक्षण कराने के झंझट से निजात मिल जाएगी. यानी लोग आसानी से अनारक्षित टिकट खरीदकर यात्रा कर सकते हैं.

पटना. आने वाले समय में रेलवे यात्रियों को अब कोविड काल के पहले की तरह यात्रा करने का विकल्प मिलेगा. रेल मंत्रालय ने देश भर की ट्रेनों में अनारक्षित बोगियों की पुनर्बहाली की व्यवस्था करने की घोषणा की है. मंत्रालय की ओर से इस संबंध में रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) विपुल सिंघल ने सभी जोनल रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर को पत्र भेज दिया है. हालांकि, ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा उस तिथि से लोग कर सकेंगे जब तक कि उस ट्रेन में पूर्व से आरक्षण न कराया गया हो.
रेलवे बोर्ड के पत्र के मुताबिक नियमित ट्रेन नंबरों के साथ पहले से बहाल ट्रेनों में कोविड के पूर्व लागू द्वितीय श्रेणी के कोच के लिए आरक्षित व अनारक्षित लागू नियम पुनर्बहाल किए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को यह फायदा होगा कि जनरल बोगियों में यात्रा के लिए अब पहले की तरह आरक्षण कराने के झंझट से निजात मिल जाएगी. यानी लोग आसानी से अनारक्षित टिकट खरीदकर यात्रा कर सकते हैं. इसका फायदा सबसे अधिक उन यात्रियों को होगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. बता दें कि पूर्व मध्य रेल में अभी कुल 300 से अधिक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
देश में सबसे अधिक बिहार के कोर्ट में जज का पद खाली, NJDG ने जारी की रिपोर्ट
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह पुनर्बहाली किसी ट्रेन में अग्रिम आरक्षण अवधि खत्म होने के दिन से लागू होगी अथवा यह उस दिन से लागू होगा जिस दिन से कोई आरक्षण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अभी के समय में अग्रिम आरक्षण अवधि 120 दिनों की है. ऐसे में मान लीजिए कि अगर किसी व्यक्ति ने 28 फरवरी को जरनल बोगी में यात्रा के लिए टिकट आरक्षित कराया है तो उस ट्रेन में 120 दिन के बाद से अनारक्षित बोगी में आरक्षण नहीं हो सकेगा. यानी 28 जून से उस ट्रेन में जनरल टिकट पर लोग यात्रा कर सकते हैं. साथ ही दूसरी ओर अगर उस ट्रेन में मान लीजिए कि यात्रियों का अग्रिम आरक्षण 15 मार्च तक का ही है, तो उस स्थिति में 15 मार्च के बाद यात्री सामान्य बोगी में टिकट आरक्षित नहीं करा सकेंगे. इसके बाद से ट्रेन में जनरल टिकट पर ही यात्रा होगी.
पटना जंक्शन के अनारक्षित बुकिंग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोविड के पूर्व रोजाना औसतन 20 लाख रुपए की आमदनी होती थी. अभी यह घटकर 10 से 12 लाख रुपए पर आ गई है. अब अनारक्षित टिकट पर सभी ट्रेनों में यात्रा से अनारक्षित काउंटर की कमाई बढ़ जाएगी.
अन्य खबरें
Amavasya 2022: आज फाल्गुन अमावस्या पर पितरों को करें खुश, सुख-समृद्धि के लिए रखें व्रत
UP पुलिस ने निकाली वर्कशॉप स्टाफ के 120 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन
AIIMS Gorakhpur Jobs: एम्स गोरखपुर में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, चेक करें नोटिफिकेशन