लखनऊ से गुजरने वाली इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव, फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Aug 2021, 9:11 AM IST
रेलवे लखनऊ से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के रूट बदलने जा रहा है. रेलवे के फैसले से यात्रा का समय तो घटेगा लेकिन यात्रियों को परेशानी भी होगी. रेलवे यह नई व्यवस्था एक सितंबर से लागू करने की तैयारी में है.
रेलवे जल्द ही तीन जोड़ी ट्रेनों के रूट और समय में परिवर्तन करने जा रहा है. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ. रेलवे जल्द ही तीन जोड़ी ट्रेनों के रूट और समय में परिवर्तन करने जा रहा है. उत्तर रेलवे अपनी नई समय सारणी में लखनऊ की तीन जोड़ी ट्रेनों के रुट बदलेगा. इन ट्रेनों के रूट बदलने से यात्रा में लगने वाला समय कम हो जाएगा. रेलवे की इस कवायद से उन रूट के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जिस रूट से इन ट्रेनों को हटाया जा रहा है. रेलवे जल्द नई समय सारिणी जारी करेगा.

रेलवे के नए टाइम टेबल में ट्रेन 14307/08 बरेली-प्रयागराज संगम,रायबरेली से ऊंचाहार-फाफामऊ होकर सीधे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. वर्तमान में यह ट्रेन रायबरेली से प्रतापगढ़ होकर फाफामऊ के रास्ते प्रयागराज संगम पहुंचती है. नए रूट पर ट्रेन के जाने के बाद रूपामऊ, फुरसतगंज, जायस, कासिमपुर हाल्ट, बनी, गौरीगंज, तालाखजुरी, अमेठी, मिसरौली, अंतू , जगेशरगंज, चिलबिला, प्रतापगढ़, भूपियामऊ, बिशनाथ गंज, मऊ अमिया व सिवैय स्टेशन की यात्रा नहीं हो सकेगी. यह ट्रेन कभी बरेली से मुगलसराय वाया प्रयागराज विंध्याचल होकर चलती थी, लेकिन परिचालन कारणों से रेलवे ने ट्रेन का रूट घटाकर बरेली से प्रयागराज संगम तक कर दिया.

CM योगी का आदेश- यूपी में 23 अगस्त से क्लास 6 से 8 और एक सितंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

इसी तरह ट्रेन 14649/50 सरयू यमुना एक्सप्रेस और 14673/74 शहीद एक्सप्रेस का भी रूट बदलेगा. जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली यह दोनों ट्रेनें अभी मुरादाबाद से दिल्ली होकर अमृतसर जाती हैं. नए टाइम टेबल में यह ट्रेनें मुरादाबाद से दिल्ली न जाकर सीधे रूट सहारनपुर होते हुए अमृतसर को जाएंगी. नए रूट पर चलने के बाद यह ट्रेनें अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल व कुरुक्षेत्र नहीं जाएंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें