लखनऊ से गुजरने वाली इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव, फुल डिटेल्स

लखनऊ. रेलवे जल्द ही तीन जोड़ी ट्रेनों के रूट और समय में परिवर्तन करने जा रहा है. उत्तर रेलवे अपनी नई समय सारणी में लखनऊ की तीन जोड़ी ट्रेनों के रुट बदलेगा. इन ट्रेनों के रूट बदलने से यात्रा में लगने वाला समय कम हो जाएगा. रेलवे की इस कवायद से उन रूट के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जिस रूट से इन ट्रेनों को हटाया जा रहा है. रेलवे जल्द नई समय सारिणी जारी करेगा.
रेलवे के नए टाइम टेबल में ट्रेन 14307/08 बरेली-प्रयागराज संगम,रायबरेली से ऊंचाहार-फाफामऊ होकर सीधे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. वर्तमान में यह ट्रेन रायबरेली से प्रतापगढ़ होकर फाफामऊ के रास्ते प्रयागराज संगम पहुंचती है. नए रूट पर ट्रेन के जाने के बाद रूपामऊ, फुरसतगंज, जायस, कासिमपुर हाल्ट, बनी, गौरीगंज, तालाखजुरी, अमेठी, मिसरौली, अंतू , जगेशरगंज, चिलबिला, प्रतापगढ़, भूपियामऊ, बिशनाथ गंज, मऊ अमिया व सिवैय स्टेशन की यात्रा नहीं हो सकेगी. यह ट्रेन कभी बरेली से मुगलसराय वाया प्रयागराज विंध्याचल होकर चलती थी, लेकिन परिचालन कारणों से रेलवे ने ट्रेन का रूट घटाकर बरेली से प्रयागराज संगम तक कर दिया.
CM योगी का आदेश- यूपी में 23 अगस्त से क्लास 6 से 8 और एक सितंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
इसी तरह ट्रेन 14649/50 सरयू यमुना एक्सप्रेस और 14673/74 शहीद एक्सप्रेस का भी रूट बदलेगा. जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली यह दोनों ट्रेनें अभी मुरादाबाद से दिल्ली होकर अमृतसर जाती हैं. नए टाइम टेबल में यह ट्रेनें मुरादाबाद से दिल्ली न जाकर सीधे रूट सहारनपुर होते हुए अमृतसर को जाएंगी. नए रूट पर चलने के बाद यह ट्रेनें अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल व कुरुक्षेत्र नहीं जाएंगी.
अन्य खबरें
बंथरा में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, पांच घंटे ठप रहा कानपुर-लखनऊ ट्रेन रूट
बाढ़ से रेलवे संचालन प्रभावित,UP-दिल्ली समेत इन रूटों की कई ट्रेनें रद्द-डायवर्ट
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला, देखें चार्ट