रेलवे ने लखनऊ को दी 90 करोड़ रुपये की सौगात, स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Sumit Rajak, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 11:12 AM IST
  • लखनऊ मंडल में स्टेशनों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे बोर्ड ने 147 करोड़ का बजट पास किया है. जिसमें 90 करोड़ से लखनऊ मंडल में आने वाले स्टेशनों को यात्री फ्रेंडली बनाया जाएगा. स्टेशनों पर वाटर एटीएम, बैठने की व्यवस्था, शुध्द पेयजल, कोच डिस्पले, पंखे, वाटर कूलर, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन समेत अन्य सुविधाएं से सुसज्जित किया जाएगा.
फाइल फोटो

लखनऊ. रेलवे ने लखनऊ मंडल में आने वाले स्टेशनों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 90 करोड़ खर्च करेगा. जिसके अंतर्गत स्टेशनों पर पेयजल से लेकर साफ-सफाई और टिकटिंग एंव पार्किंग व्यवस्था बेहतर होगी. लखनऊ मंडल में चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग व आलमनगर स्टेशन मुख्य हैं. इसके अलावा मंडल के छोटे-बड़े सौ से अधिक रेलवे स्टेशनों को 90 करोड़ से यात्री फ्रेंडली बनाया जाएगा.

रेलवे ने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर और ट्रेनों के सुरक्षित संचालन को लेकर उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे सहित सभी जोनों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश जारी किए हैं. रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कुल 147 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जिसमें लखनऊ मंडल के स्टेशनों के हिस्से में 90 करोड़ आए हैं. पूर्वोतर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के लिए 187 करोड़ रुपये मिले है.

सैलून में बाल कटाने गए सिपाही को पीटकर किया अधमरा, पुलिस ने घर में जाकर मचाया तांडव

इसके तहत लखनऊ मंडल के हिस्से में 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन 60 करोड़ की मदद से स्टेशनों पर वाटर एटीएम, बैठने की व्यवस्था, शुध्द पेयजल, कोच डिस्पले, पंखे, वाटर कूलर, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं. रेलवे ने चारबाग, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, आलमनगर, डालीगंज, सिटी स्टेशन, मल्हौर, बादशाहनगर, मानकनगर के अलावा बाकी सभी मंडल स्टेशन पर यात्रियों को उत्कृष्ट बनाने में इस बजट का इस्तेमाल किया जाएगा. सुविधाओं को और बेहतर करने का काम जल्द शुरु हो जाएगा, जिसके बाद यात्रियों को रेल से यात्रा करने में राहत मिलेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें