भारतीय रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Naveen Kumar, Last updated: Tue, 15th Feb 2022, 11:58 AM IST
  • भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के तीन हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
फाइल फोटो

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने का बेहद ही सुनहरा अवसर है. रेलवे में बड़े स्तर पर भर्तियों हो रही हैं. सबसे खास बात है कि इन भर्तियों में 10वीं पास भी शामिल हो सकते हैं. रेलवे में अप्रेंटिस के तीन हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को जल्दी से आवेदन करना होगा, क्योंकि आवेदन के लिए महज एक दिन शेष बचा है. 

रेलवे में इस भर्ती के माध्यम से कुल 2422 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी 700 से अधिक पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है, वह रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के माध्यम से आवेदन कर सकता है. बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) सेंट्रल रीजन ने ट्रेड अप्रेंटिस की कुल 2422 पदों पर भर्ती निकाली हैं, वहीं 700 पद ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से भरे जाएंगे. ऐसे में इस समय रेलवे में कुल 3000 से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिन्हें इस भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा.

शिवराज सरकार ने 10वीं पास के लिए निकाली सरकारी नौकरी, इन पदों पर बंपर भर्तियां

ध्यान देने वाली बात है कि अप्रेंटिस के 2422 पदों पर निकली इस भर्ती की अंतिम तिथि 16 फरवरी है, यानि आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन शेष बचा है. ऐसे में जल्दी से जल्दी आवदेन कर दें. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से प्रासंगिक व्यापार में प्रमाण पत्र के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 पास प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष होना चाहिए. 

अपरेंटिस के पद के लिए आयु सीमा 17 जनवरी, 2022 तक 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए छूट का भी प्रावधान है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई चालान आदि के माध्यम से किया जा सकता है. इस भर्ती में मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपरेंटिस पदों की 700 से अधिक रिक्तियों पर आवेदन किया जा सकता है. उम्मीदवार RRCBBS की आधिकारिक वेबसाइट - rrcbbs.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकता है. अपरेंटिस के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च, 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें