हाथी, जंगली जानवरों को दुर्घटना से बचाने को रेलवे बदलेगा कई ट्रेनों का समय

Indrajeet kumar, Last updated: Fri, 24th Sep 2021, 9:41 PM IST
  • भारतीय रेलवे हाथियों और अन्य जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों के समय में बदलाव करने जा रहा है. ट्रेनों के समय में ये बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा. इन ट्रेनों में लखनऊ से खुलने वाली गाड़ियां हैं साथ ही लखनऊ आने वाली गाड़ियां भी शामिल भी हैं.
भारतीय रेल (फाइल फोटो)

लखनऊ. भारतीय रेलवे अब पटरियों पर ट्रेन की चपेट में आने वाले हाथियों और जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए कई ट्रेनों की स्पीड को कम करेगा. साथ ही रेलवे कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी करने जा रहा है. ये बदलाव एक अक्टूबर से लागू होगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने हाथियों के झुंड को पटरी के किनारे आने से बचाने के लिए मधुमक्खी की आवाज वाले साउंड स्पीकर लगा चुका है. इसके साथ ही लखनऊ रेलवे डिवीजन भी कई ट्रेनों के समय में तत्काल बदलाव करने जा रहा है. समय बदलने वाले ट्रेनों में लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट एक्स्प्रेस, भोपाल गरीब रथ एक्स्प्रेस जैसे ट्रेन शामिल है.

रेलवे बोर्ड के तरफ से ट्रेनों के समय में बदलाव करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही रेलवे के वेबसाइट पर समय में बदलाव के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (CRIS) को भी सूचना भेज दी गई है. ट्रेनों के स्पीड को काम करने के कारण एक ही सेक्शन पर कई ट्रेनें आने से रेलवे ने कई दूसरे ट्रेनों के समय में भी बदलाव किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें काठगोदाम रूट कि हैं. बदले समय के मुताबिक 04667 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीबरथ स्पेशल एक्स्प्रेस 2:40 के बजे 2:55 में पहुंचेगी. और 02353 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल एक्स्प्रेस सुबह 6:55 के बजाय सुबह 7 बजे पहुंचेगी. वहीं 05044 काठगोदाम-लखनऊ एक्स्प्रेस सुबह 11:45 के बजाय आधे घंटे पहले यानि 11:15 पर ही लखनऊ पहुंचेगी. ये ट्रेन हल्द्वानी से दोपहर 12:02 के बजाय 11:45 और लालकुआं से 12:40 के बजाय 12:30 बजे छूटेगी.

UPSC Result 2020: बिहार के शुभम कुमार बने यूपीएससी टॉपर, जमुई के प्रवीण कुमार को मिली ऑल इंडिया 7वीं रैंक

रेलवे एक अक्टूबर से लखनऊ से रवाना होने वाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव करेगी. जिसके तहत 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल एक्स्प्रेस रात 10:45 के बजाय 10:40 बजे खुलेगी. ट्रेन 05307 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्स्प्रेस रात 10:45 के बजाय 10:40 बजे खुलेगी. वहीं ट्रेन 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल और 04060 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्स्प्रेस गोरखपुर से सुबह 11:10 के बजाय 11:05 बजे खुलेंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें